अम्ल भस्म और लवण Acid, base and salt objective chapter 2 chemistry
अम्ल भस्म और लवण चैप्टर – 2
1. बेकिंग पाउडर है
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) तत्व
(D) मिश्रधातु
Ans. (A)
2. निम्नलिखित में कौन भारक है?
(A) ZnO
(B) SO2
(C) CO2
(D) NO2
Ans. (A).
3. उदासीन विलयन का pH मान होता है –
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 14
Ans- (B)
4. जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
5. तनु HCl का pH मान होगा
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 0
Ans. (D)
6. धातु के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्ल
(B) क्षारक
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
7. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) NaCl
(D) HCI
Ans. (D)
8. सिल्वर क्लोराईड (AgCI) का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
Ans. (A)
9. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(A) pH = 1
(B) pH = 5
(C) pH = 8
(D) pH = 10
Ans. (A)
10. निम्नांकित में कौन लवण है?
(A) HCI
(B) NaCl
(C) NaOH
(D) KOH
Ans. (B)
11. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) H2S2O8
Ans. (B)
12. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) Na2CO2
(D) NaCl
Ans. (A)
13. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH4
(B) CÓ2
(C ) CaCl2
(D) NH3
Ans.-(C)
14. `NaOH’ है –
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
15, फेरस सल्फेट, क्रिस्टल का रंग होता है
(A) सफेद
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा
Ans. (B)
16. जल का pH होता है
(A) 0
(B) 7
(C) 3
(D) 10
Ans. (B)
17. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) HCI
(D) NagO
Ans. – (C)
18. एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता
है, तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा?.
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 6
Ans. (D)
19. एक्वा रजिया मिश्रण में HCI एवं HNO,
का अनुपात होता है
(A) 3:1
(B) 1:3
(C) 2:2
(D) 1:2
Ans. (B)
20. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान
धारक विलयन का मान देता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
Ans.(D)
21. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर
देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा?.
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
Ans. (D)
PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th रसायन)