कार्बन एवं उसके यौगिक class 10th chemistry chapter 4 objective question

कार्बन एवं उसके यौगिक class 10th chemistry chapter 4 objective question

 

कार्बन एवं उसके यौगिक चैप्टर – 4

PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th रसायन)

 

1. कार्बन क्या है?

(A) धातु 

(B) अधातु 

(C) उपधातु 

(D) कोई नहीं 

Ans. – (C)

 

2. हाइड्रोकार्बन कौन है?

(A) H2O 

(B) C6H12O6 

(C) CO2 

(D) HNO3

Ans. (B)

 

3. बेंजीन का अणुसूत्र है 

(A) CH4

(B) C2H2

(C) C6H6

(D) C2H4 

Ans. – (C)

 

4. एल्केन का सामान्य सूत्र है 

(A) CnHn

(B) CnH2n-2

(C) CnH2n+2

(D) CnHn2n+1

Ans- (C)

 

5. वायुमंडल में CO, गैस की उपस्थिति है 

(A) 0.01% 

(B) 0.05% 

(C) 0.03% 

(D) 0.02% 

Ans- (C)

 

6. सरलतम हाइड्रोकार्बन है

(A) मिथेन 

(B) इथेन 

(C) प्रोपेन 

(D) ब्यूटेन 

Ans. – (A) 

 

7. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है

(A) C2H2OH 

(B) C6H12O6

(C) C6 H6 O6

(D) C6H6

Ans. – (B) 

 

8. इथेन में कितने सह-संयोजक आबन्ध है?

(A) 2

(B) 4

(C) 6 

(D) 7

Ans. – (D) 

 

9. मिथेन में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं?

(A) 2 

(B) 4 

(C) 6 

(D) 8

Ans. – (B) 

 

10. निम्नांकित में कौन उपधातु है?

(A) Fe 

(B) Cu 

(C) Ni 

(D) Sb

Ans. – (D) 

 

11. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है?.

(A) CH4

(B) CCI4

(C) CO2

(D) NaCl 

Ans.(D) 

 

12. एल्काइन कौन है?

(A) C2 H6

B) C2H4

(C) C2H2

(D) CH4

Ans- ©

 

13. निम्नलिखित में कौन-सा एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है?

(A) CH4

(B) C2H4

(C) C6H6

(D) C3H8

Ans- (C) 

 

14. कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता होती है 

(A) 2 

(B) 4 

(C) 6 

(D) 8

Ans.(B)

 

15. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है? 

(A) सोना 

(B) चाँदी 

(C) लोहा 

(D) हीरा 

Ans.(D)

 

 16. N2 अणु में नाइट्रोजन परमाणुओं के बीच कितने सहसंयोजक आबंध होते हैं?

(A) 1 

(B) 2 

(C) 3 

(D) 1 या 2 

Ans. ©

 

17. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाये जाते हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) कोई नहीं 

Ans- (B)

 

 18. C2H2n+2 किसका सामान्य सूत्र है?  

(A) एल्केन 

(B) एल्कीन 

(C) एल्काइन 

(D) इथाईल 

 

 

Ans. (A)

 

19. इथीन के एक अणु में कार्बन के दो परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या क्या है?

 

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 4

 

 

Ans.(D)

 

 20. एसीटिलीन में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?

 

(A) 2

(B) 3 

(C) 5

(D) 7

 

 

Ans. (C)

 

21. गैस जल में घुलकर कौन-सा अम्ल बनाती है?

 

(A) कार्बोनिक अम्ल 

(B) कार्बोलिक अम्ल

(C) कारव्यूरिक अम्ल

(D) सल्फ्यूरिक अम्ल

 

 

Ans. – (A)

 

22. इथेन का आण्विक सूत्र – C2H6 है। इसमें-

 

(A) 6 सहसंयोजक आबंध हैं

(B) 7 सहसंयोजक आबंध हैं

(C) 8 सहसंयोजक आबंध हैं

(D) 9 सहसंयोजक आबंध हैं 

 

 

Ans.(B) 

 

23. इथाइल एल्कोहल का व्यापारिक उत्पादन किस रासायनिक क्रिया द्वारा किया जाता है?

 

(A) किण्वन

(B) ऑक्सीकरण

(C ) अवकलन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

Ans- (A)

 

24. मिथेन किसका उदाहरण है? 

 

(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन

(B) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन

(C) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

Ans. (A)

 

25. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है?

 

(A) C6H12O6

(B) CH3COOH

(C) C12H22O11

(D) CH3CHO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!