रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण class 10th chemistry chapter 1
रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण चैप्टर – 1
1. निम्न में से कौन अवकारक है?
(A) H2
(B) CO
(C) 0₂
(D) H2S
Ans. – (D)
2. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया
है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी
Ans. – (C)
3. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?
(A) H2
(B) CO
(C) H₂S
(D) O2
Ans.(D)
4. रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को
किस प्रतीक द्वारा दर्शाया (जाता है?
(A) (s)
(B) (l)
(C) (aq)
(D) (g)
Ans- (C)
5. Cuo+H2➡️ Cu + H2O किस प्रकार की
अभिक्रिया है?
(A) विस्थापन
(B) अपघटन
(C) अपचयन
(D) उपचयन
Ans. – (C)
6. समीकरण CaCO3 (s) → CaO(s) + CO2 (g) किस प्रकार का समीकरण है?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Ans- (A)
7. CI2 + 2KI ➡️ 2KCl+I2 एक-
(A) संयोजन अभिक्रिया है
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया है
(C) विस्थापन अभिक्रिया है
(D) समावयव अभिक्रिया है
Ans. – (C)
8. Fe2 O3 + 2Al ⇒ AL2O3 + 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
Ans. (D)
9. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड
नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A) O₂
(B) NO2
(C) NO2 और N2
(D) NO2 और O2
Ans. (D)
10. CuSO4 (aq) + Zn(s) ZnSO4 (aq) + Cu(s) उपरोक्त अभिक्रिया है
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(D) अपघटन अभिक्रिया
Ans. (B)
11. Al(OH)3 (s)+3NHCl(aq) उपरोक्त अभिक्रियाएँ है
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
Ans.-(C)
12. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट
बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Ans. – (B)
13. समीकरण 2Cu, 02Cuo में किस प्रकार को अभिक्रिया है?
(A) अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण
Ans. (B)
14. इनमें से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से
संयोग नहीं करता है?
(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटाशियम
Ans. – (B)
PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th रसायन)