Class 10th Hindi मेरे बिना तुम प्रभु Objective Question 2023 Bihar board
मेरे बिना तुम प्रभु चैप्टर – 12
1. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा k कवि हैं ?
(A) जर्मन
(B) फ्रेंच
(C) स्पेनिश
(D) ग्रीक
Ans. – (A)
2. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिन्दी अनुवादः (रूपांतर) किसने किया है?
(A) रघुवीर सहाय
(B) धर्मवीर भारती
(C) प्रेमचन्द
(D) डॉ० सम्पूर्णानन्द
Ans. (B)
3. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है?
(A) श्रृंगार
(B) वीर
(C) भक्ति
(D) अद्भुत
Ans. – (C)
4. भगवान की कृपादृष्टि कहाँ विश्राम करती थी?
(A) कवि के भाल पर
(B) कवि के ओठों पर
(C) कवि के नयनों पर
(D) कवि के कपोलों पर
Ans. (D)
5. कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है?
(A) फल
(B) दूध
(C) मिठाई
(D) मदिरा
Ans. – (D)
6. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ के लेखक कौन हैं?
(A) रेनर मारिया रिल्के
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) दिनकर
(D) अज्ञेय
Ans. – (A)
7. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ?
(A) 4 नवम्बर, 1873 को
(B) 4 जनवरी, 1874
(C) 4 दिसम्बर, 1875 को
(D) 4 फरवरी, 1876 को
Ans. – (C)
8. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) इंग्लैंड
(D) कम्बोडिया
Ans.-(B)
9. रेनर के पिताजी का क्या नाम था ?
(A) पीटर रिल्के
(B) जॉनसन रिल्के
(C) विलियम्स रिल्के
(D) जोसेफ रिल्के
Ans. – (D)
10. रेनर के माताजी का क्या नाम था ?
(A) मरीयम
(B) मैरी
(C) सोफिया
(D) मारिया
Ans. – (C)
11. भक्त रिल्के प्रभु (ईश्वर) से क्या करता है?
(A) प्रश्न
(B) सजदा
(C) प्रार्थना
(D) इनमें सभी
Ans. – (A)
12. रेनर मारिया रिल्के का निधन कब हुआ?
(A) 29 दिसम्बर, 1926 को
(B) 29 दिसम्बर, 1936 को
(C) 9 जनवरी, 1928 को
(D) 9 जनवरी, 1938 को
Ans. (A)
13. रिल्के की ‘कहानी संग्रह’ है
(A) लाइफ एण्ड सोंग्स
(B) टेल्स ऑफ आलमाइटी
(C) लॉरेंस सेक्रिफाइस
(D) एडवेंट
Ans.—(B)
14. रिल्के की कविता ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ है
(A) भावात्मक रहस्यवाद
(B) भक्ति भावात्मक
(C) हास्यात्मक
(D) इनमें सभी
Ans. (A)
15. भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है?
(A) जलपात्र
(B) सेवक
(C) भक्त
(D) अनुयायी
Ans. (A)
16. रिल्के का ‘काव्य-संग्रह‘ है
(A) लॉरेंस सैक्रिफाइस
(B) लाइफ एण्ड सौंग्स
(C) एडवेंट
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
17. रिल्के का मुख्य उपन्यास है
(A) लाइफ एण्ड सोंग्स
(B) द नोटबुक ऑफ माल्टे लॉरिड्स ब्रिज
(C) लॉरेंस सक्रिफाइस
(D) एडवेंट
Ans. (B)
18. शानदार लवादा किसका गिर जाएगा?
(A) कवि
(B) सेवक
(C) प्रभु
(D) पुतला
Ans.-(C)
19. ‘लवावा’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) चोगा
(B) पुतला
(C) मूरत
(D) खाल
Ans. (A)
20. रेनर मारिया रिल्के द्वारा रचित कविता है
(A) मेरे बिना तुम प्रभु
(B) लौटकर आऊँगा फिर
(C) अक्षर-ज्ञान
(D) हमारी नींद
PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th हिन्दी)
Ans.-(A)