लौटकर आऊंगा फिर Hindi chapter 11 objective question matric class 10th

लौटकर आऊंगा फिर  Hindi chapter 11 objective question matric class 10th 

 

लौटकर आऊंगा फिर चैप्टर -11

 

1. जीवनानन्द वास किस भाषा के कवि हैं?

(A) हिन्दी 

(B) उड़िया

(C) बाँग्ला

(D) मराठी

Ans. (C)

 

2. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानन्द दास की नहीं है? 

(A) झरा पालक

(B) धूसर पांडुलिपि

(C) वनलता सेन

(D) भूमिजा

Ans. – (D)

 

3. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानन्द दास 

 की कविता का हिन्दी अनुवाद किसने किया है?

(A) प्रयाग शुक्ल

(B) पंकज विष्ट (D) मणिका मोहिनी

(C) वीरेन्द्र सक्सेना 

(D) कुसुम अंसल

Ans. (A)

 

4. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है?

(A) राजीव सेठ 

(B) जीवनानन्द दास 

(C) मणिका मोहिनी

(D) कुसुम अंसल

Ans. (B)

 

5. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है?

(A) आम के पेड़ पर

(B) कपास के पेड़ पर

(C) कचनार के पेड़ पर 

(D) अमरुद के पेड़ पर 

Ans. – (B)

 

6. जीवनानन्द दास का जन्म कब हुआ?

(A) 1897 ई० में

(B) 1898 ई० में

(C) 1899 ई० में 

(D) 1900 ई० में 

Ans. – ©

 

7. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता है

(A) राष्ट्रीय चेतना की 

(B) राष्ट्रीय धरोहर की 

(C) राष्ट्रीय आवाम की

(D) राष्ट्रीय सत्ता की

Ans. – (A)

 

8. ‘जीवनानन्द दास’ हैं

(A) कथाकार

(B) नाट्यकार

(C) उपन्यासकार

(D) साहित्यकार

Ans. – (D)

 

9. कवि मृत्योपरान्त कहाँ आने की लालसा रखता है?

(A) मातृभूमि बंगाल में

(B) मातृभूमि की नदियों किनारे

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (A)

 

10. किसने जीवनानन्द दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध का हिन्दी में अनुवाद किया? कविता

(A) अनामिका

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) प्रयाग शुक्ल

Ans. – (D)

 

11. ‘जीवनानन्द दास’ को जाना जाता है

(A) बॉरला के आधुनिक कवि के रूप में

(B) हिन्दी के साहित्यकार के रूप में

(C) मराठी के हास्य कवि के रूप में

(D) इनमें से सभी

Ans.-(A)

 

12. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात कहता है? 

(A) खेत और खलिहानों के 

(B) मजदूर और किसानों के 

(C) नदियों और मैदानों के 

(D) पिता और पुत्र के 

Ans. – (C) 

 

13. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है?

(A) कौवा, मोर, उल्लू, सारस 

(B) कौवा, हंस, उल्लू, सारस

(C) कौवा, हंस, कोयल, सारस

(D) कौवा, हंस, उल्लू, बाज

Ans. – (B)

 

14. कवि किसके बीच अंधेरे में होने की बात करता है?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) चना

(D) सरसों

Ans. (D)

 

15. ‘रूपसा’ क्या है? 

(A) बंगाल की नदी

(B) बंगाल की एक सुन्दर स्त्री

(C) बंगाल की मंदिर

(D) बंगाल की चौराहा

Ans. (A)

 

16. जीवनानन्द दास के काव्य संकलन हैं

(A) आलोक पृथिवी

(B) झरा पालक

(C) महविहंगम

(D) इनमें सभी

Ans.(D)

 

17. जीवनानन्द दास की श्रेष्ठ प्रेम कविता है –

(A) वनलता सेन

(B) झरा पालक

(C) रूपसी बाँग्ला

(D) धूसर पांडुलिपि 

Ans. – (A)

 

18. ‘वनलता सेन’ काव्य संकलन के लिए जीवनानन्द दास को कब श्रेष्ठ काव्य ग्रथ के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?

(A) 1950 ई० में

(B) 1952 ई० में 

(C) 1954 ई० में

(D) 1956 ई० में

 

Ans.-(B)

 

19. लड़के की नाव कैसी है?

(A) बड़ी

(B) छोटी

(C) पुरानी

(D) नई

Ans. – (C)

 

20. जीवनानन्द दास का निधन कब हुआ? 

(A) 1948 ई० में

(B) 1950 ई० में

(C) 1952 ई० में

(D) 1954 ई० में

21. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में 

कवि एक बार फिर कहाँ आने की लालसा व्यक्त करता है?

(A) मातृभूमि बिहार

(B) जन्मभूमि महाराष्ट्र

(C) कर्मभूमि गुजरात

(D) मातृभूमि बंगाल

Ans. – (D)

 

 

PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th हिन्दी)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!