Class 12th physics Chapter 13 Nuclei nabhik objective question

Class 12th physics Chapter 13 Nuclei nabhik objective question 

        13. नाभिक (Nuclei) 

1.) सौर ऊर्जा का स्रोत है

A. नाभिकीय विखंडन

B. नाभिकीय संलयन

C. रासायनिक अभिक्रिया

D. इनमें से कोई नहीं

Ans_B

 

2.) रेडियोएक्टिव तत्व के लिए निम्नलिखित में से कौन सही है

A. Ta = λ/0.6931

B. Ta = 1/λ

C. Ta = (0.06931)λ

D. Ta = 1/λ²

Ans_B 100% Right 👍

 

3.) निम्नलिखित नाविकों में सबसे कम स्थाई है

A.  ⁴2He

B. ⁴2C

C. ¹⁶0O

D. ⁵⁶26Fe

Ans_D Right 

 

4.) नाभिक से अल्फा कण उत्सर्जित होने पर परमाणु संख्या कितना से घटता है

A.1

B. 2

C. 3

D. 4

Ans-B

 

5.) इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई है

A. आवेश का

B .विभवांतर की

C. धारा की

D. ऊर्जा की

Ans_D

 

6.) नाभिक का घनत्व लगभग होता है–

A. 2.29 × 10-⁷ kg m-³

B. 2.29 × kg m-³

C . 2.29 × 10¹⁷ kg m-³

D. None of these

Ans-C

 

7.) रेडियोएक्टिव परमाणु के लिए कौन सा संबंधी सही है

A. अर्द्ध-आयु = औसत आयु

B.अर्द्ध -आयु = 2 × औसत आयु

C. अर्द्ध -आयु = 1.6931 × औसत आयु

D  अर्द्ध -आयु = 0.6931 × औसत आयु

Ans-D

 

8.) जितने समय में किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारंभिक परिमाण से आधी हो जाती है उसे कहते हैं

A.औसत आयु

B. अर्द्ध-आयु

C. आवर्त काल

D इनमें से कोई नहीं

Ans-B

 

10. अगर R किसी नाभिक की त्रिज्या है तथा A इसकी द्रव्यमान संख्या है, तो log R के साथ log A का ग्राफ होगा [2018C]

(A) एक सरल रेखा

(B) एक पैराबोला

(C) एक इलिप्स 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

11. क्षय गुणांक की S. I. इकाई है [2017C]

(A) हर्ट्ज

(B) मीटर

(C) प्रति मीटर

(D) कुछ नहीं

Ans.—(A)

 

 

12. जीवाश्म की आयु पता की जाती है [2017C]

(A) कार्बन डेटिंग से 

(B) X-ray से

(C) गामा किरण से

(D) लेजर से

Ans. — (A)

 

13. सौर ऊर्जा का स्रोत है [2017C]

(A) न्यूक्लियर विखण्डन

(B) न्यूक्लियर संलयन 

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. -(B)

 

 

14.B-किरणें विक्षेपित होती है [2017A, 2016A]

(A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में 

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में

(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में 

(D) चुम्बकीय एवं विद्युतीय क्षेत्र दोनों में

Ans-D

 

15. इनमें कौन आवेश रहित है ? [2017A]

(A) अल्फा कण

(B) बीटा कण

(C) फोटॉन कण

(D) फोटॉन

Ans_(C)

 

16. जितने समय में किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारंभिक परिमाण की आधी हो जाती है उसे कहते हैं [2017A]

(A) औसत आयु

(B) अर्ध आयु

(C) क्षय नियतांक

(D) आवर्त काल

 

Ans—(B)

 

17. नाभिक की बंधन ऊर्जा कौन है

∆Eb = ∆mc²

∆Eb = ∆mc

∆Eb = ∆m

None of these

Ans-A

 

New Pattern Physics  Download 
New Pattern Chemistry  Download 
New Pattern Math  Download 
Question Bank Download 
Internet model paper  Download 
Physics 1000 Objective  Download 
All Subjects  Download 
Telegram  Download 

Math Download pdf Click Here

Physics 100 VVI Subjective series

Physics 100 VVI OBJECTIVE QUESTION 

Math pdf objective solution download 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!