Class 12th physics chapter 12 atoms objective question bihar board

Class 12th physics chapter 12 atoms objective question bihar board 

            12. परमाणु (Atoms) 

 

1. निम्नलिखित में कौन मौलिक कण नहीं है? [2021A]

(A) न्यूटन 

(B) प्रोटॉन 

(C) अल्फा -कण 

(D) इलेक्ट्रॉन 

Ans – (C) 

 

2.निम्नलिखित में कौन आवेशित नहीं है? [2021A]

(A) फोटॉन

(B) a-कण

(C) B-कण

(D) इलेक्ट्रॉन 

Ans. – (A)

 

3. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन की न्यूनतम कक्षीय कोणीय संवेग होता [2021A]

(A) h

(B) h/2

(C) h/2π

(D) h/π

Ans. – (C)

 

4. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है ? [2020A, B.M.2017, 2013AJ

(A) लाइमन श्रेणी

(B) बामर श्रेणी

(C) पाश्चन श्रेणी

(D) ब्रैकेट श्रेणी

Ans.—(B)

 

5. कैथोड किरणें होती हैं [2020A]

(A) इलेक्ट्रॉन 

(B) न्यूट्रॉन 

(C) प्रोटॉन

(D) फ़ोटोन

Ans. — (A)

 

6.तेजी से चलने वाली B-किरणें हैं [2020A]

(A) फोटोन 

(B) प्रोटॉन 

(C) इलेक्ट्रॉन 

(D) न्यूट्रॉन 

Ans. – (C)

 

7.1 amu बराबर होता है [2020A]

(A) 1.6 × 10-²⁷kg

(B) 1.6 × 10²⁷ kg

(C) 1·6 × 10-³¹ kg

(D) 1·6 × 10-¹⁹ kg

Ans. — (A)

 

8. इनमें कौन आवेश रहित है ? [2017A]

(A) अल्फा कण

(B) बीटा कण

(C) फोटॉन कण

(D) फोटॉन

Ans.—(C) 

 

9. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती है ?[2017A]

(A) हम्फ्रीस श्रेणी

(B) फुंड श्रेणी

(C) ब्रैकेट श्रेणी

(D) लाइमन श्रेणी

Ans.—(D)

 

10. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा – 13.6 eV है। उसके दूसरी बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी [2017A]

(A) -3.4 eV

(B) – 6.8ev

(C) -27.2 eV

(D) + 3.4ev

Ans. –— (A)

 

11. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी पराबैंगनी में पड़ती है ? [2016C]

(A) लाइमन श्रेणी

(B) बामर श्रेणी

(C) पाश्चयन श्रेणी

(D) फुड श्रेणी

Ans. — (A) 

 

12. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है

(A) आवेश 

(B) ऊर्जा 

(C) धारा

(D) विभवांतर 

Ans. – (B)

 

13. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन की न्यूनतम कोणीय संवेग होगा

(A) h

(B) h/2

(C) h/2π

(D) h/4

Ans.—(C)

 

14. वह युक्ति, जिससे एक तीव्र, एकवर्णी, समान्तर तथा उच्च कला-सम्बद्ध प्रकाश पुंज प्राप्त किया जाता है, कहलाती है

(A) लेसर

(B) मेसर

(C) रडार

(D) ऐन्टेना

Ans. — (A)

 

15. हाइड्रोजन परमाणु में निम्नतम ऊर्जा-स्तर में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग होता है

(A) h/rπ

(B) h/2π

(C) 2r/h

(D) π/h

Ans. – (B)

 

16. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के दृश्य क्षेत्र का अध्ययन सर्वप्रथम किसने किया था ?

(A) बामर 

(B) लाइमन 

(C) ब्रैकेट 

(D) फुण्ड 

Ans. – (A)

 

19. परमाणु का नाभिक बना होता है

(A) प्रोटॉनों से

(B) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन से

(C) एल्फा कण से 

(D) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से 

Ans. – (B)

 

20. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते हैं ?

(A) नाभिकीय बल

(B) गुरुत्वाकर्षण बल 

(C) कूलॉम बल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.—(C)

 

21. हाइड्रोजन के तीसरे बोर कक्षा की त्रिज्या होती है

(A) 4.77 Å

(B) 6.77 Å

(C) 9.2 Å

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans. — (A)

 

22. निम्नलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होगा ?

(A) n = 5 से n = 4

(B) n = 4 से n =3

(C) n = 3 से n = 4

(D) n = 2 से n=1

 

23.हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में वामर श्रेणियाँ 

होती हैं

(A) दृश्य परिसर में

(B) अवरक्त क्षेत्र में

(C) पराबैंगनी परिसर में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.—(A)

 

24. गैस चालकता जब प्रदर्शित करती है, तब

(A) दाब बढ़ाया जाता है

(B) दाम कम किया जाता है।

(C) ताप बढ़ाया जाता है

(D) ताप कम किया जाता है

 Ans. – (B)

 

25. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है

(A) m-¹ (प्रति मीटर)

(B) m (मीटर)

(C) s-¹ (प्रति सेकेण्ड)

(D) s (सेकेण्ड)

Ans. — (A)

New Pattern Physics  Download 
New Pattern Chemistry  Download 
New Pattern Math  Download 
Question Bank Download 
Internet model paper  Download 
Physics 1000 Objective  Download 
All Subjects  Download 
Telegram  Download 

Math Download pdf Click Here

Physics 100 VVI Subjective series

Physics 100 VVI OBJECTIVE QUESTION 

Math pdf objective solution download 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!