Chemistry chapter-16 दैनिक जीवन में रसायन class 12 objective question

Chemistry chapter-16 दैनिक जीवन में रसायन class 12 objective question 

       

     PDF के लिए 9142529134 ,

           दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry if Everyday Life)

 

1.) निम्नलिखित में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्त्ता है? [2021A]

(A) सैकरीन

(B) ऐस्पारटेम

(C) सोडियम साइक्लोमेट

(D) इनमें से सभी

Ans.- (D)

2.) वह पदार्थ जो शरीर के ताप को कम करता है, कहलाता है [2021A]

(A) ज्वरनासी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रतिजैविक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.– (A)

 

3.) शुद्ध जल का pH होता है [2019A]

(A) 1

(B) 4

(C) 3

(D) 7

Ans. (D)

 

4.) पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा सकता है- [2019A]

(A) प्रत्यम्ल

(B) पीड़ाहारी

(C) ज्वरनाशी

(D) प्रतिजैविक

Ans.- (A)

 

5.) ज्वर को कम करने के लिये उपयोगी दवा को कहते हैं- [2019A]

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रत्यम्ल

(D) कोई नहीं

Ans.- (A)

 

6.) डेटॉल का उपयोग किया जाता है

(A) संक्रमणहारी

(B) प्रतिरोधी

(C) मलेरिया रोधी

(D) सभी

 

7.) रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ?

(A) विटामिन B-12

(B) विटामिन- A

(C) विटामिन-CM

(D) विटामिन-E

8. डिटॉल का उपयोग होता है– [2017C]

(A) एंटिसेप्टिक के रूप में 

(B) एंटिपाइरेटिक के रूप में

(C) एनालजेसिक के रूप में 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

9.) टाइफाइड में प्रयुक्त होने वाला प्रतिजैविक कौन है ?

[2017A]

(A) पेनिसिलिन

(B) क्लोरमफेनिकॉल

(C) टेरामाइसिन

(D) सल्फाडाइजीन

 

PDF के लिए 9142529134

 

10.) आर्सेनिक औषधियों का मुख्यतः किसके उपचार में उपयोग किया जाता हैं– [B.M.: 2017]

(A) पिलिया 

(B) तपेदिक 

(C) गनेरिया 

(D) हैजा

 

11. CF2CI2 का उपयोग होता है, एक [B.M. : 2017]

(A) पूर्तिरोधी के रूप में

(B) कीटनाशी के रूप में

(C) पीड़ाहारी के रूप में

(D) प्रशीतक के रूप में

 

12.) एस्प्रिन है एक– [B.M. : 2017]

(A) एण्टीबायोटिक

(B) ज्वरनाशी

(C) एन्टीसेप्टिक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

13.) पेंसिलिन है– [B.M.: 2017]

(A) हॉर्मोन

(B) दर्द निवारक

(C) एंटीबायटिक

(D) एण्टीवॉडी 

14.) एक विस्तृत स्पेक्ट्रम एण्टीबायोटिक है? [B.M 2017] 

(A) पैरासीटामोल

(B) पेन्सिलीन

(C) एस्प्रिन

(D) क्लोरेमफेनिकॉल

 

15. डिटॉल में है [B.M.: 2017]

(A) क्रिसॉल-इंथेनॉल

(B) जायलिनियोल + टरपिनियोल

(C) क्लोरो जायलिनियोल + टरपिनियोल

(D) उपरोक्त कोई नहीं

Ans.- (C)

 

16. निम्न में कौन-सी दवा बुखार को कम करता है? [2009A]

(A) एनालजेसिक

(B) एण्टीबायोटिक

(C) एण्टीपाइरेटिक

(D) ट्रैक्वीलाइजर

17. निम्न में कौन सबसे मीठा कृत्रिम सूगर है ?

(A) स्पारटेम 

(B) सुक्रालोज

(C) एलीटेम

(D) सूक्रोज

 

 

18. एक्वानील (Equanil) है–

(A) कृत्रिम मधुरक

(B) प्रतिजनन औषधि

(C) प्रतिहिस्टामिन

(D) प्रशांतक

Ans.– (D)

 

19. निम्नलिखित में कौन साबुन के झाग बनाने के गुण में वृद्धि करता है ?

(A) सोडियम कार्बोनेट 

(B) सोडियम रोजिनेट

(C) सोडियम स्टीयरेट

(D) ट्राईसोडियम फॉस्फेट

 

20. जिस जीव के कारण रोग उत्पन्न होता है उसे कहते हैं

(A) पैथोजेन

(B) प्रतिजैविक

(C) बैक्टीरिया

(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans.- (A)

 

21. निम्नलिखित में कौन भोजन के पोषण मान को नहीं बढ़ाता है ?

(A) खनिज

(B) कृत्रिम मधुरक

(C) विटामिन

(D) एमीनो अम्ल

Ans.- (B)

 

22.) ऐमॉक्सिलिन किसका अर्द्धसंश्लेषित रूपान्तरण है ?

(A) पेनिसिलीन

(B) स्ट्रेप्टोमाइसिन

(C) टेट्रामाइक्लिन

(D) क्लोरोम्फेनिकोल

 

23.) 2-एसिटॉक्सी बेन्जोइक अम्ल किस रूप में प्रयोग किया जाता है ?

(A) मलेरिया विरोधी

(B) उदासी विरोधी

(C) प्रतिरोधी

(D) ज्वरनाशी

 

24. मॉरफीन के दो –OH समूह का ऐसीटिक ऐन्हाइड्राइड द्वारा ऐसिलीकरण करने से प्राप्त होता है

(क) कोडीन

(ख) हेरोइन 

(ग) कोकेन

(घ) क्वीनीन

 

25. निम्न में कौन भोजन को खराब होने से बचाने के लिए प्रतिऑक्सीकारक का कार्य करता है?

(क) ब्यूटाइलेटेड हाइड्रॉक्सीऐनीसॉल 

(ख) ब्यूटाइलेटेड हाइड्रॉक्सीटॉलूइन

(ग) टोकोफेरॉल

(घ) इनमें सभी

 

26. निम्न में प्रायः किस परिरक्षक का उपयोग किया जाता है?

(क) सोडियम साइक्लोमेट

(ख) सोडियम बेंजोएट

(ग) सोडियम ऐसीटेट

(घ) वेलियम

 

27. निम्न में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्ता है?

(क) सैकरीन

(ख) ऐस्पारटेम

(ग) सोडियम साइक्लोमेट

(घ) इनमें सभी

28. क्लोरामिन-T है

(क) ऐंटिमैलेरियल

(ख) ऐनालजेसिक

(ग) उपमाशक

(घ) ऐंटिसेप्टिक

 

29. वेलियम का उपयोग होता है

(क) ऐंटिबॉयोटिक के रूप में

(ख) ऐनालजेसिक के रूप में

(ग) बेहोशी की दवा के रूप में

(घ) उपशामक के रूप में

 

30. अत्यधिक दर्द में ऐनालजेसिक के रूप में निम्न में किसका उपयोग किया जाता है?

(क) ऐस्प्रिन

(ख) फिनासेटिन

(ग) पारासीटामॉल

(घ) मॉरफीन

 

31. फिनॉल है

(क) कीटाणुनाशक

(ख) ऐंटिसेप्टिक

(ग) डिसइनफेक्टैंट

(घ) ऐंटासिड

 

32. क्लोरोमाइसेटिन का उपयोग कौन-सी बीमारी में किया जाता है?

(क) मलेरिया

(ख) टायफॉयड

(ग) कोलेरा

(घ) ट्यूबरक्यूलोसिस

 

 

33. दर्द निवारण की दवाइयाँ कहलाती हैं

(क) ऐंटिबायोटिक

(ख) एनालजेसिक

(ग) उपशामक

(घ) ऐंटिपायरेटिक

34. क्लोरोमाइसेटिन है

(क) ऐनालजेसिक

(ख) ऐंटिबायोटिक

(ग) ऐंटिसेप्टिक

(घ) उपशामक

 

35. ब्रॉड स्पेक्ट्रम ऐंटिबायोटिक है

(क) पारासीटामॉल

(ख) पेनिसिलीन

(ग) ऐस्प्रिन

(घ) क्लोरेमफेनिकॉल

 

36. ओलेइक, स्टिएरिक, पामिटिक अम्ल है

(क) न्यूक्लिक अम्ल

(ख) ऐमीनो अम्ल

(ग) वसीय अम्ल

(घ) इनमें कोई नहीं

 

37. निम्नलिखित में कौन-सी दवा बुखार कम करता है?

(क) ऐनालजेसिक

(ख) ऐंटिबायोटिक

(ग) ऐंटिपायरेटिक

(घ) उपशामक 

 

Answer key

 

24-B

25-D

26-B

27-D

28-D

29-D

30-D

31-C

32-B

33-B

34-B

35-D

36-C

37-C

 

YouTube Channel Education Lecture

Prahalad Sir ➡️ 9142529134

 

Google Website – educationlecture.com ( pdf, test, news,viral question, etc.)

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!