विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव Class 10th Physics chapter 4 objective question
विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव चैप्टर – 4
1. 220 V तथा 1 kW अंकित हीटर के लिए कैसा फ्यूज अधिक उचित होगा ?
(A) 3V
(B) 5V
(C) 10V
(D) 15 V
Ans. – (D)
2. विद्युत चुम्बक बनाये जाते हैं
(A) इस्पात के
(B) चाँदी के
(C) नर्म लोहे के
(D) पीतल के
Ans. – (C)
3. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मोटर
Ans. (A)
4. विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिए उपयोग किए जाने वाली युक्ति है
(A) जेनरेटर (विद्युत जनित्र)
(B) आमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
Ans. (A)
विद्युत जनित्र का सिद्धान्त आधारित है
(A) प्रेरित विद्युत पर
(B) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(C) प्रेरित चुम्बकत्व पर
(D) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
Ans. – (D)
6. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. – (A)
7. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) कोई नहीं
Ans. – (C)
8. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?
(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल ने
(C) एम्पियर ने
(D) फ्लेमिंग ने
Ans. – (A)
9. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 552 है, 220 V के स्रोत से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा –
(A) 4 एम्पियर
(B) 40 एम्पियर
(C) 2.5 एम्पियर
(D) 25 एम्पियर
Ans. – (A)
10. सामान्यतया विद्युतमय तार प्रयोग करना चाहिए
(A) काले रंग का
(B) हरे रंग का
(C) लाल रंग का
(D) किसी भी रंग का
Ans. (C)
11. स्थायी चुंबक बनाए जाते हैं
(A) ताँबे के
(B) नर्म लोहे के
(C) इस्पात के
(D) पीतल के
Ans- (C)
12. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान –
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता।
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है
Ans. (C)
13. डायनेमो से कैसी धारा प्राप्त होती है?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दिष्ट धारा
(C) दिष्ट धारा और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
14. ‘बिजली घंटी’ विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करती है?
(A) उष्मीय प्रभाव
(B) रासायनिक प्रभाव
(C) चुम्बकीय प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
15. 1 किलोवाट घंटा निम्नलिखित में किसके बराबर होता है?
(A) 0.36 × 100 जूल
(B) 1.6 x 10-19 जूल
(C) 3.6 x 10° जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. – (C)
16. किसी ac जनित्र तथा de जनित्र में एक मूलभूत अंतर है
(A) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि do मोटर में स्थायी चुंबक होता है
(B) de जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(C) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(D) ac जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि do जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है
Ans. – (D)
17. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?
(A) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत होती हैं (B) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं।
(C) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है
(D) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है
Ans. – (C)
18. वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना
(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है
(B) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(C) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है
(D) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है
Ans. (D)
19. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस कर्जा में परिणत करता है?
(A) ध्वनि ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(B)
20 घरों में विद्युत से दुर्घटना किसके कारण होती है?
(A) फ्यूज तार
(B) शॉर्ट सर्किट
(C) उच्च धारा प्रवाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th भौतिकी)