Class 10th Physics chapter 5 ऊर्जा के स्रोत objective question | matric exam objective
ऊर्जा के स्रोत चैप्टर – 5
1. निम्नलिखित में से कौन बायो-गैस ईंधन का स्रोत नहीं है?
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
Ans. – (C)
2. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(A) हीलियम
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
Ans. – (C)
3. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(A) नाभिकीय संलयन
(B) चन्द्रमा
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. – (D)
4. सौर ऊर्जा को सीधे ही विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति
(A) सौर ऊष्मक
(B) सौर कुकर
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. – (C)
5. पवन चक्की में ऊर्जा का कौन-सा रूप कार्य में स्थानान्तरित होता
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
Ans. – (B)
6. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी
Ans. – (C)
7. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है
(A) लकड़ी
(B) कोयला
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा
Ans. – (C)
8. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है
(A) O2
(B) NH3
(C) CO2
(D) N2
Ans. – (C)
9. जीवाश्म ईंधन हैं
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) उपरोक्त सभी
Ans. – (D)
10. लगभग 4 sq Im साइज के एक सौर सेल का विभवान्तर होता है
(A) 0.4 से 0.5 वोल्ट
(B) 4 से 5 वोल्ट
(C) 1 से 3 वोल्ट
(D) 3 से 4 वोल्ट
Ans. (A)
11. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) पवनों (वायु) वाले दिन
(D) गरम दिन
Ans. (B)
12. बायोगैस का मुख्य अवयव है
(A) CO2
(B) CH4
(C) H2
(D) H2S
Ans. (B)
13. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है
(A) सौर ऊर्जा
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
Ans. (A)
14. अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है
(A) पवन ऊर्जा
(B) जैव गैस
(C) लकड़ी
(D) यूरेनियम
Ans. – (D)
15. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा का परिमाण होता है
(A) 1 Mev
(B) 10 ev
(C) 200 MeV
(D) 10 KeV
Ans. – (C)
16. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने में प्रयुक्त होता है
(A) लोहे का छड़
(B) स्टील का छड़ (A)
(C) कैडमियम का छह
(D) एल्युमिनियम का छड़
Ans- (C)
17. सौर कुकर में उपयोग किया जाता है एक
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल लेन्स
Ans.-(A)
18.निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय अर्जा
(D) कोयला
Ans. – (C)
19. जीव द्रव्यमान ऊर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) बायोगैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
Ans.–(A)
20. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 15 किमी./घंटा
(B) 150 किमी/घंटा
(C) 1.5 किमी/घंटा
(D) 1500 किमी/घंटा
Ans. – (A)
21. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?
(A) पेट्रो
(B) टरबो
(C) नाइट्रो
(D) हाइड्रो
Ans. – (D)
PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th भौतिकी)