विष के दाँत Hindi chapter 2 objective question | class 10th matric hindi

विष के दाँत Hindi chapter 2 objective question | class 10th matric hindi

 

विष के दांत चैप्टर- 2

 

2. ‘विष के दाँत’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं? 

(A) मोहन राकेश

(B) कमलेश्वर

(C) प्रेमचन्द

(D) नलिन विलोचन शर्मा

Ans. – (D)

 

2. गिरधरलाल कौन हैं?

(A) काशू का पिता 

(B) मदन का पिता

(C) शैफाली का पिता

(D) रजनी का पिता

Ans. (B)

 

3. खोखा किसको कहते हैं?

((A) किश को  

(B) कुशु को

(C) काशू को

(D) केशू को

Ans. (C) 1

 

4. सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे? 

(A) वकील

(B) बिजनेसमैन या इंजीनियर

(C) प्रोफेसर

(D) डॉक्टर

Ans. (B)

 

5. मदन की उम्र क्या थी?

(A) पाँच-छह साल 

(B) सात-आठ साल

(C) तीन-चार साल

(D) नौ-दस साल 

Ans. (A)

 

6. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था?

(A) फुटबॉल के खेल में 

(B) हॉकी के खेल में 

(C) बैडमिंटन के खेल में 

(D) लट्टू के खेल में

 

Ans. (D)

 

7. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले?

(A) तीन

(B) एक 

(C) दो 

(D) चार 

Ans- (C)

 

8. गिरधरलाल किसकी फैक्टरी में किरानी था?

(A) मुकर्जी साहब की फैक्टरी में 

(B) सिंह साहब की फैक्टरी में

(C) पत्रकार महोदय की फैक्टरी में 

(D) सेन साहब की फ़ैक्टरी में

Ans. (D)

 

9. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए?

(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से

(B) मुकर्जी साहब के व्यंग्य से

(C) सिंह साहब के व्यंग्य से 

(D) गिरधरलाल के व्यंग्य से

Ans. (A)

 

10. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ?

(A) 14 जनवरी, 1915 

(B) 18 फरवरी, 1916 

(C) 22 मार्च, 1917

(D) 24 अप्रैल, 1915

Ans. – (B)

 

11. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ?

(A) गाँधीघाट, पटना 

(B) कृष्णाघाट, पटना

(C) बदरघाट, पटना 

(D) रानीघाट, पटना

Ans- (C)

 

12. नलिन विलोचन शर्मा के पिताजी का क्या नाम था ?

(A) पंडित रामावतार शर्मा 

(B) पंडित कृष्णावतार शर्मा

(C) पंडित मृत्युंजय शर्मा

(D) पंडित दशावतार शर्मा

Ans. (A)

 

13. नलिन विलोचन शर्मा की माताजी का क्या नाम था?

(A) पद्मावती शर्मा 

(B) कलावती शर्मा 

(C) रत्नावती शर्मा

(D) इन्द्रावती शर्मा

 

Ans. – (C)

 

14. ‘दृष्टिकोण’ किनकी रचना है?

(A) रामावतार शर्मा

(B) नलिन विलोचन शर्मा 

(C) मोहन राकेश

(D) प्रेमचन्द

Ans. – (B)

 

15. ‘लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ हैं किसे इस बात पर गर्व है ?

(A) भाई-बहन को

(B) चाचा-चाची को

(C) मामा-मामी को

(D) माता-पिता को

Ans. – (D)

 

16. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था?

(A) काशू से

(B) मदन से

(C) खोखा से

(D) इंजीनियर से 

Ans. – (C)

 

17. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई? 

(A) गिरधरलाल को

(B) खोखा को 

(C) मदन को

(D) शैफाली को

Ans. (A)

 

18. कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया? 

(A) कबूतर 

(B) हस 

(C) बत्तख 

(D) मछली 

Ans. -(B)

 

19. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था? 

(A) माता के हाथों से

(B) सेन साहब के हाथों से 

(C) खोखा के हाथों से

(D) पिता के हाथों से

Ans. – (D)

 

20. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई?

(A) 12 सितम्बर, 1961 

(B) 14 सितम्बर, 1961

(C) 16 सितम्बर, 1961 

(D) 18 सितम्बर, 1961

 

Ans. (A)

 

21. ‘विष के दाँत’ शीर्षक कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है?

(A) मध्य वर्ग

(B) उच्च वर्ग

(C) निम्न वर्ग

(D) दलित वर्ग

Ans. – (A)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!