श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective class 10th | Hindi chapter 1 objective 

श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective class 10th | Hindi chapter 1 objective 

 

1.श्रम विभाजन और जाति प्रथा

 PDF CONTACT:-7050175679. (Class 10th)

1.श्रम विभाजन और जाति-प्रथा’ के लेखक कौन हैं?

(A) डॉ० राममनोहर लोहिया

(B) बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर

(C) महात्मा गाँधी

(D) डॉ० सम्पूर्णानन्द

Ans. (B)

 

2. लेखक की दृष्टि में विडम्बना की बात क्या है?

(A) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है

(B) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं 

(C) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है

(D) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है

Ans. (C)

 

3. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए?

(A) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो

(B) जिसमें सभी धनी हों 

(C) जिसमें सभी पढ़े-लिखें हो 

(D) जिसमें सभी स्वस्थ हों

 

Ans. – (A)

 

4. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं?

(A) अशिक्षा को

(B) उद्योग-धंधों की कमी को

(C) जाति-प्रथा को 

(D) जनसंख्या को 

Ans. – (C) 

 

5. डॉ० अम्बेदकर की दृष्टि में भाइचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है?

(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह 

(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(C) तिल और गुड़ के मिश्रण की तरह 

(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

Ans. – (B)

 

6. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ?

(A) 14 अप्रैल, 1888 

(C) 14 अप्रैल, 1890

(B) 14 अप्रैल, 1889

(D) 14 अप्रैल, 1891 

Ans. (D)

 

7. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ ? 

(B) दानकुनी, पश्चिम बंगाल

(A) महू, मध्यप्रदेश

(C) डुमराँव, बिहार

(D) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश

 

Ans. (A)

 

8. डॉ० अम्बेदकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?

(A) उज्ज्वल भारत

(B) उड़ता भारत

(C) बहिष्कृत भारत

(D) पुरस्कृत भारत 

Ans. – ( C )

 

9. भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में हम किन्हें जानते हैं?

(A) गाँधी

(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(C) भीमराव अम्बेदकर

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans. – (C)

10. डॉ० अम्बेदकर का वाड्मय हिन्दी के कितने खण्डों में प्रकाशित हो चुकी है? 

 

(A) 15 खण्डों में

(B) 17 खण्डों में

(C) 19 खण्डों में

(D) 21 खण्डों मे

Ans. – (D)

 

11. आधुनिक सभ्य समाज ‘कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक है। 

 

(A) अस-विभाजन

(B) धन-विभाजन

(C) जन-विभाजन

(D) जाति-विभाजन

Ans. (A)

 

12. भीस्ताव अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था?

 

(A) रामदेव सकपाल 

(B) रामजी सकपाल 

(C) रामकिशुन सकपाल

(D) राधेराम सकपाल 

Ans. (B)

 

13. डॉ० श्रीमराव अम्बेदकर की माता का क्या नाम था? 

 

(A) कुन्ती बाई

(B) रानी बाई

(C) शोला बाई

(D) भीमा बाई

Ans. (D)

 

14. डॉ० अम्बेदकर ने पी-एच० डी० की उपाधि कब आारण की?

 

(A) 1920 ई० में 

(B) 1918 ई० में 

(C) 1916 ई० में

(D) 1914 ई० मे

Ans- (C)

 

15. कास्ट्स इन इंडिया : वेयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है?

 

(A) भीमराव अम्बेदकर 

(B) राममनोहर लोहिया 

(C) महात्मा गाँधी

(D) सुखदेv

Ans. (A)

 

16. आर्थिक पहलू से भी जाति प्रथा है।

(A) लाभदायक

(B) हानिकारक

(C) अनुकूल

(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

 

17. …..पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है

 

(A) श्रम विभाजन 

(B) जाति-प्रथा 

(C) प्रत्यक्ष

(D) लोकतंत्र

Ans-(B)

 

18. जाति-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक

कारण बनी हुई है।

 

(A) प्रत्यक्ष

(B) प्रमुख

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) इनमें कोई नहीं

An(C)

 

19. मूकनायक’ क्या है?

 

(A) अखवार

(B) पत्रिका

(C) पुस्तक

(D) कहानी संग्रह

Ans. (B)

 

20. डॉ० भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई?

 

(A) 1956, दिल्ली 

(B) 1957, मध्यप्रदेश

(C) 1958, वाराणसी

(D) 1959, बिहार

Ans. (A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!