Class 12th Physics Ray optics and optical instruments objective

Class 12th Physics Ray optics and optical instruments objective 

 

किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र (Ray Optical and Optical Instruments)

 

Pdf k liye — 9142529134

1. समांतर सतह वाली काँच की पट्टी की शक्ति होती है- [2021A] 

(A) अनंत

(B) शून्य

(C) 100 cm

(D) 10 cm 

Ans. – (B)

 

2. खगोलीय दूरदर्शी के लिए निम्नलिखित में कौन सही है? [2021A]

(A) fo = f

(B) fo > fe

(C) fo < fe

(D) fo < fe

Ans.\ (B) 

 

3. क्षीणता को मापने के लिए निम्नलिखित में कौन मात्रक सही है? [2021A]

(A) डेसीबेल 

(B) ओम 

(C) ऐम्पियर 

(D) वोल्ट

Ans.— (A)

 

4. एक स्वस्थ व्यक्ति के आँख के लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है [2021A]

(A) 1mm 

(B) 2 cm 

(C) 25 cm 

(D) 1m 

Ans. (B)

 

5. निर्वात में प्रकाश का वेग c है। काँच (mu = 3/2) में इसका मान होगा [2021A]

(A) (3c)/2

(B) (2c)/3

(C) (4c)/3

(D) c/2

Ans. – (B) 

 

6. सामान्य समायोजन के लिए खगोलीय दूरदर्शक की लम्बाई होती है [2021A]

(A) fo – fe

(B) fo × fe

(C) fo/fe

(D) fo + fe 

Ans. — (D)

 

7. कोणीय वर्ण-विक्षेपण बराबर होता है [2021A]

(A) (μν – μr )A

(B) (μv – μr)

(C) (μν – μr)A

(D) (uv + ur)A

Ans_A

8. प्रकाश-वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है? [2021A]

(A) दूरी

(B) समय

(C) ऊर्जा

(D) प्रकाश की तीव्रता

Ans.— (A)

 

9. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिंब होता है [2021A]

(A) काल्पनिक और सीधा 

(B) काल्पनिक और उल्टा 

(C) वास्तविक और सीधा

(D) वास्तविक और उल्टा

Ans. – (A)

 

10. उत्तल लेंस द्वारा निम्नलिखित में कौन-सा दृष्टि दोष दूर किया जाता है? [2021A]

(A) निकट दृष्टिता

(B) दूर-दृष्टिता

(C) जरा दूरदर्शिता

(D) अबिन्दुकता

Ans.—– (B)

 

11. वर्ण-विक्षेपण क्षमता के लिए निम्नलिखित में कौन सम्बन्ध सही है? [2021A]

(A) w = μv – μr / μy–1

(B) w = μy–1 / μv – μr

(C) w = (μv – μr)(μy–1)

(D) None 

Ans.— (A)

 

12. औसत रंग (पीला रंग) के अपवर्तनांक के लिए निम्नलिखित में कौन ही है? [2021A]

(A) u = μr + μv / 2

(B) μ = ur/2

(C) μ = μr – μv

(D) u= 2

Ans. — (A)

 

13. प्रकाश का वेग महत्तम होता है

(A) हवा में 

(B) शीशा में 

(C) पानी में 

(D) निर्वात् में 

Ans. – (D)

 

 14. 20 cm फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर में होती है[2020A]

(A) 4 

(B) 5

(C) 3

(D) 2

Ans. (B)

 

15. निकट दृष्टिता दूर करने के लिए व्यवहार किया गया लेंस होता है [2020A]

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) बेलनाकार

(D) समतल उत्तल

Ans. — (A)

 

16. यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाने से आवर्धन क्षमता

(A) बढ़ती है

(B) घटती हैं

(C) नहीं बदलती है।

(D) शून्य हो जाती है

Ans.— (A)

 

17. प्रकाशिक पथ बराबर होता है [2020A]

(A) अपवर्तनांक x पथ-लंबाई 

(B) अपवर्तनांक / पथ-लम्बाई

(C) पथ-लंबाई / अपवर्तनांक 

(D) अपवर्तनांक x. पथ – लम्बाई / 2

Ans.— (A)

 

18. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए कौन-सा संबंध सही है?

(A) M = –L/fo(1+D/fo) 

Ans-A

19. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है? [2019A]

(A) काँच

(B) पानी

(C) लोहा

(D) हीरा

Ans. — (A)

 

20. सामान्य समायोजन के लिए खगोलीय दूरदर्शक की आवर्धन क्षमता होती है [2019A]

(A) fo – fe

(B) fo × fe

(C) fo/fe

(D) fo + fe 

C

 

21. बेलनाकार लेंस का व्यवहार किया जाता है, आँख के उस दोष को दूर करने के लिए जिसे कहा जाता है [2019A]

(A) निकट दृष्टिता

(B) दीर्घ-दृष्टिता

(C) एस्टिगमैटिज़्म

(D) जरा दृष्टिता

Ans.—(C)

 

22. n अपवर्तनांक तथा A प्रिज्म कोण वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है [2019A]

(A) (1-n) A

(B) (n-1) A

(C) (n+1) A

(D) (1+n) 

 

Ans. – (C)

23. दो लेंस जिनकी क्षमता 15D तथा + 5D है, को सम्पर्कित संयुक्त करने पर समायोजन की फोकस दूरी होगी [2019A]

(A) – 20 cm

(B) – 10 cm

(C) + 10 cm

(D) + 20 cm

 

Ans.—(B)

 

24. एक उत्तल लेंस (n = 1.5) को पानी (n=1.33) में डुबोया जाता है, तब यह व्यवहार करता है [2019A]

(A) उत्तल लेंस की तरह

(B) अपसारी लेंस की तरह

(C) प्रिज्म की तरह

(D) अवतल दर्पण की तरह

 

Ans. — (A)

 

25. श्वेत प्रकाश का एक स्पंद हवा से शीशे के एक स्लैब पर अभिलंब आपतित होता है। स्लैब से गमन के पश्चात सबसे पहले कौन-सा रंग बाहर निकलेगा ? [2018C]

(A) नीला

(B) हरा 

(C) बैंगनी

(D) लाल

Ans. (A)

696
Created on By Education Lecture

किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र Quiz

1 / 25

1) दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए कौन लेंस का उपयोग किया जाता है

2 / 25

2) वायुमंडल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा

3 / 25

3) लेंस की क्षमता का मात्रक होता है

4 / 25

4) अबिंदुकता दूर करने के लिए इस्तेमाल होता है

5 / 25

5) किस रंग का तरंग धैर्य सबसे कम होता है

6 / 25

6) प्रकाश का वेग महतम होता है

7 / 25

7) निकट दृष्टि दूर करने के लिए व्यवहार किया गया लेंस होता है

8 / 25

8) सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है

9 / 25

9) इंद्रधनुष का निर्माण किस कारण से होता है

10 / 25

10) क्षीणता को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन मात्रक सही है

11 / 25

11) सामान्य समायोजन के लिए खगोलीय दूरदर्शी की नली की लंबाई होती है

12 / 25

12) समांतर सतह वाले कांच की पट्टी की शक्ति होती है

13 / 25

13) समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है

14 / 25

14) प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है

15 / 25

15) निम्नलिखित में से किस का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है

16 / 25

16) सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिंब होता है

17 / 25

17) औसत रंग कहलाता है

18 / 25

18) मनुष्य के आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिंब होता है

19 / 25

19) जरा दृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग किया जाता है

20 / 25

20) तरंगधैर्य का मान बढ़ाने से अपवर्तनांक का मान

21 / 25

21) यौगिक सूक्ष्मदर्शी के नली की लंबाई बढ़ाने पर उसकी आवर्धन क्षमता

22 / 25

22) खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिंब होता है

23 / 25

23) एक माइक्रोस्कोप की नली की लंबाई बढ़ाई जाती है तब आवर्धन क्षमता

24 / 25

24) ऑप्टिकल फाइबर के सिद्धांत पर काम करती है

25 / 25

25) अवरक्त किरणें उत्पन्न करता है

Your score is

The average score is 69%

0%

26. (μοεο)-¹/² का मान होता है[2018C]

(A) 3 x 10⁷m/s

(B) 3 x 10⁸ m/s

(C) 3 x 10⁹ m/s

(D) 3 x 10¹⁰ m/s

 

Ans.—(B)

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!