Class 10th Sanskrit पाटलिपुत्रवैभवम् objective question matric
1. पाटलिपुत्रवैभवम्
1. ‘पाटलिपुत्रवैभवम्’ पाठ में किस नगर का वर्णन है ?
(A) गया
(B) नवादा
(C) आरा
(D) पाटलिपुत्र
उत्तर-(D)
2. ‘पाटलिपुत्र’ किस राज्य की राजधानी है ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) आंध्रप्रदेश
उत्तर-(A)
3. ‘पाटलिपुत्र’ किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गंडक
(D) कोशी
उत्तर- (A)
4. ‘पाटलिपुत्र’ का बुद्ध काल में नाम क्या था ?
(A) पटना
(B) पाटल ग्राम
(C) पाटलि ग्राम
(D) पुष्पुरम्
उत्तर- ©
5. गाँधी सेतु पुल कहाँ अवस्थित है ?
(A) सासाराम
(B) पहड़पुर
(C) आरा
(D) पाटलिपुत्र
उत्तर- (D)
6.नगर की पालिका देवी कौन है ?
(A) दुर्गादेवी
(B) सरस्वती
(C) पटनदेवी
(D) शीतला माता
उत्तर-(C)
7. कुट्टनीमत के रचनाकार कौन हैं ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) दामोदर गुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) मेगास्थनिज
उत्तर- (B)
8. पाटलिपुत्र में किस महापुरुष की जन्म स्थलीय है ?
(A) गुरूनानक
(B) महावीर
(C) गुरू गोविन्द सिंह
(D) गौतम बुद्ध
उत्तर- (C)
9. चन्द्रगुप्त किस वंश का संस्थापक था ?
(A) मौर्यवंश
(B) मुगलवंश
(C) परमारवंश
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)
10. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) अर्जुनदेव
(C) परमारवंश
(D) गुरुनानक
उत्तर- (A)
11. पटना के किस दिशा में गंगा नदी प्रवाहित होती है ?
(A) दक्षिण
(B) पूरब
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
उत्तर-(C)
12. किस काल में पटना का नाम पाटलिग्राम था ?
(A) बुद्ध
(B) महावीर
(C) अशोक
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)
13. यूनान का राजदूत कौन था ?
(A) मेगास्थनीज
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर- (A)
14. महावीर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) गया
(B) बक्सर
(C) पटना
(D) आरा
(उत्तर-(C)
15. किस काल में पटना नाम प्रसिद्ध हुआ ?
(A) प्राचीनकाल
(B) मध्यकाल
(C) आधुनिक काल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
16. पटना शब्द की किस शब्द से उत्पति हुई है ?
(A) पत्तनात्त
(B) पत्तनात
(C) पत्तनात्
(D) पश्चिम
उत्तर-(C)
17. गोलघर कहाँ अवस्थित है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) नवादा
(D) बक्सर
उत्तर- (A)
18.. ‘पाटलिपुत्र’ का इतिहास कितना वर्ष पुराना है ?
(A) 2500
(B) 2000
(C) 3000
(D) 1000
उत्तर- (A)
19. एशिया महादेश का सबसे बड़ा सेतु कौन है ?
(A) अजय सेतु
(B) विनय सेतु
(C) गाँधी सेतुं
(D) जवाहर सेतु
उत्तर- ©
20. कौमुदी महोत्सव कहाँ मनाया जाता था ?
(A) वैशाली में
(B) गया में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) मुजफ्फरनगर में
उत्तर-(C)
21. किसके शासनकाल में पाटलिपुत्र की शोभा तथा रक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी ?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) बुद्ध
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर-(B)
22. पाटलिपुत्र का नामान्तर क्या है ?
(A) हरिहरपुर
(B) हाजीपुर
(C) पाटलिपुर
(D) कुसुमपुर
उत्तर-(D)