धातु और अधातु matric chemistry chapter 3 objective question class 10th
धातु एवं अधातु चैप्टर – 3
1. निम्न में कौन आयनिक यौगिक है
(A) HCN
(B) CCI4
(C) KCI
(D) CO2
Ans- (C)
2. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क है
(A) हेमेटाइट
(B) सिनेबार
(C) बॉक्साइट
(D) गैलेना
Aas- (C)
3. निम्नलिखित में कौन उपधातु है?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
Ans.(D)
4. क्लोरीन की संयोजकता क्या है?
(A) -1
(B) 2
(C) 1
(D) -2
Ans. (C)
5. किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता है
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) कैल्सियम
(D) सोडियम
Ans. – (D)
6. हेमाटाइट किस धातु का अयस्क है?
(A) Na
(B) Ca
(C) Al
(D) Fe
Ans. – (D)
7. धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस है
(A) एथेन
(B) मिथेन
(C) एथाइन
(D) एथिलीन
Ans. (C)
8. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के परमाणु संख्याओं का अनुपात है
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 3:1
(D) 2:2
Aus. (B)
9. अधातु के ऑक्साइड होते है
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं
Ans.(B)
10. सिलिका क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
Ans. (B)
11. लोहे की परमाणु संख्या है
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
Ans-(B)
12. निम्नलिखित में कौन अधातु है?
(A) Fe
(B) C
(C) Al
(D) AL
Ans. (A)
13. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) एलुमिनियम
Ans. (A)
14. सोसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गनमेटल
(D) उपधातु
Ans- (C)
15. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा
सकता है?
(A) लिथियम
(B) कैल्सियम
(C) कॉपर
(D) आयरन
Ans. (A)
16. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 12 कैरेट
Ans- (B)
17. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है
(A) Al
(B) Fe
(C) Au
(D) Cu
Ans. – (C)
18. पीतल है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्र धातु
(D) उपधातु 19.
Ans. – (C)
19. कौन-सा अधातु विद्युत का सुचालक है?
(A) सल्फर
(B) ग्रेफाइट
(C) क्लोरिन
(D) फास्फोरस
Ans.(B)
20. सोडियम की परमाणु संख्या है
(A) 11
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Ans. (A)
21. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है?
(A) Cu
(B) Ag
(C) Al
(D) Fe
Ans. – (C)
22. साधारण ताप पर फास्फोरस का अणुसूत्र है
(A) P
(B) P2
(C) P3
(D) P.
Ans.-(C)
23. नाइट्रोजन डाय-ऑक्साइड (NO) के धुएँ
का रंग होता है
(A) भूरा
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला
Ans. – (A)
24, अयस्क से गैंग कणों को दूर करने को कहते हैं
(A) सांद्रण
(B) निस्तापन
(C) भर्जन
(D) अपचयन
Ans. (A)
25. अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्लीय
(B) क्षारकीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं
Ans. (A)
26. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित
करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है?
(A) FeO
(B) Fe2O3
(C) Fe3O4
(D) FeS
Ans. – (C)
27. जस्ता एवं तनुं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की
अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में
कौन-सा गैस बनता है?
(A) CO2
(B) N2
(C) H2
(D) SO₂
Ans. – (C)
28. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया
कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती
है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्य
क्या हो सकता है?
(A) फैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा
Ans-(A)