Class 10th Physics Chapter 2 मानव नेत्र (Human Eye) Objective Question
मानव नेत्र (Human Eye) चैप्टर – 2
1. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) रेटिना या दृष्टिपटल
Ans-d
2. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?
( A ) अपवर्तन के सिद्धांत
( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत
( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
( D ) इनमें कोई नहीं
Abs-a
3. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans-b
4. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।
( A ) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
( B ) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
( C ) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
( D ) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
Ans-c
5. जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है ।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधता
Ans-a
6. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो रंग (वर्ण) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है।
( A ) नीला
( B ) लाल
( C ) बैंगनी
( D ) नीला और लाल दोनो
Ans-c
7. अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं।
( A ) दूरदृष्टिता
( B ) समंजन-क्षमता
( C ) निकटदृष्टिता
( D ) जरा-दूरदर्शिता
Ans-b
8. जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्तिं का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?
( A ) अवतल
( B ) बाइफोकल
( C ) अपसारी
( D ) अभिसारी
Ans-b
9. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं।
( A ) 0 एवं 25 m
( B ) 0 एवं अनंत
( C ) 25 cm एवं 250 cm
( D ) 25 cm एवं अनंत
Ans-d
10. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।
( A ) पुतली द्वारा
( B ) रेटिना द्वारा
( C ) सिलियरी पेशियों द्वारा
( D ) आइरिस द्वारा
Ans-c
11. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दो
( D ) वर्णाधंता
Ans-b
12. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष में
( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans-a
13. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधंता
Ans-c
14. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
( A ) नीला
( B ) उजला
( C ) लाल
( D ) काला
Ans-d
15. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?
( A ) तीन
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) सात
Ans-d
16. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?
( A ) बैंगनी
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) पीला
Ans-b
17. इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-c
18. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है ।
( A ) दूर दृष्टि दोष
( B ) निकट दृष्टि दोष
( C ) जरादृष्टि दोष
( D ) वर्णान्धता
Ans-a
19] किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णंन को कहा जाता है-
( A ) वायुमंडलीय प्रभाव
( B ) किंडल प्रभाव
( C ) टिंडल प्रभाव
( D ) क्वींटल प्रभाव
Ans-c
20. सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
( A ) 25 सेमी पर होता है
( B ) 25 मिमी पर होता है
( C ) 25 मी० पर होता है
( D ) अनंत पर होता है
Ans-d
21. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है ।
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) बेलनाकार लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
22. मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है –
( A ) उत्तल
( B ) कोई लेंस नहीं होता
( C ) अवतल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
23. निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र को क्रिस्टलीय लेंस धुंधला अपारदर्शी हो जाता है ?
( A ) निकट-दृष्टि
( B ) मोतियाबिंद
( C ) दीर्घ-दृष्टि
( D ) जरा-दरदर्शिता
Ans-b
24. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
( A ) काँच की सिल्ली
( B ) अवर्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म
Ans-d
25. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?
( A ) लाल
( B ) हरा
( C ) पीला
( D ) बैंगनी
Ans-a
26. दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है-
( A ) गोलीय बेलनाकार लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) समोत्तल लेन्स
( D ) अवतल लेंस
Ans-b
27. प्रिज्म से. प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-c
28. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?
( A ) बैंगनी
( B ) हरा
( C ) लाल
( D ) कोई नहीं
Ans-a
29. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
( A ) प्रकाश के परावर्तन के कारण
( B ) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
( C ) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
( D ) इनमें कोई भी नहीं
Ans-b
30. आँख व्यवहार होता है-
( A ) अवतल दर्पण की तरह
( B ) उत्तल लेंस की तरह
( C ) समतल दर्पण की तरह
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans-b
31. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है।
( A ) 6
( B ) 4
( C ) 5
( D ) 3
Ans-c
32. यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
( A ) दूर-दृष्टि दोष से
( B ) निकट-दृष्टि दोष से
( C ) जरा-दूरदर्शिता से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
33. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है
( A ) कोलॉइड
( B ) पुंज
( C ) प्रकाश
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
34. नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है
( A ) 2.3 cm
( B ) 2.4 cm
( C ) 3.3 cm
( D ) 3.4 cm
Ans-a
35. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है
( A ) परितारिका
( B ) प्रकाश सुग्राही
( C ) पुतली
( D ) इनमें सभी
Ans-b
36. सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है
( A ) मस्तिष्क में
( B ) पुतली में
( C ) रेटिना में
( D ) कॉर्निया में
Ans-a
37. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बलयाकार
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
38. पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ?
( A ) परितारिका
( B ) अभिनेत्र लेंस
( C ) नेत्र पटल
( D ) रेटिना
Ans-a
39. आँख की पुतली किस प्रकार कार्य करती है ?
( A ) दृक तंत्रिका की भाँति
( B ) पुतली की भाँति
( C ) परितारिका की भाँति
( D ) परिवर्ती द्वारक की भाँति
Ans-d
40. कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे—
( A ) पुतली कहते हैं
( B ) नेत्र पटल कहते हैं
( C ) रेटिना कहते हैं
( D ) परितारिका कहते हैं
Ans-d
41. निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने का क्या कारण है ?
( A ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
( B ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना
( C ) नेत्र गोलक की लम्बाई घट जाना .
( D ) सभी कथन सत्य हैं
Ans-a
42. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतल
( D ) सभ
Ans-b
43. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है
( A ) परितारिका
( B ) पक्ष्माभी पेशियाँ
( C ) पुतली
( D ) लेंस
Ans-a
44. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है-
( A ) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
( B ) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
( C ) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-c
45. मंद प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है।
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) एरिस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
46. नेत्र गोलक के गोल होने पर देख पाते हैं
( A ) निकट की वस्तुओं को
( B ) दूर की वस्तुओं को.
( C ) 25 cm की दूरी पर की वस्तुओं को
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
47. वस्तु को हटा लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
( A ) 1/10s
( B ) 1/20s
( C ) 1/16s
( D ) 1/5s
Ans-a
48. दृष्टि निर्बंध सिद्धांत का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
( A ) चलचित्र प्रक्षेपन में
( B ) फोटोग्राफी कैमरे में
( C ) सूक्ष्मदर्शी में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
49. कॉर्निया के पीछे क्या है जो काले रंग की पेशियों का समुच्चय है-
( A ) परितारिका
( B ) नेत्र पटल
( C ) दृष्टि पटल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
50. आयु में वृद्धि होने पर मानव नेत्र में समंजन . क्षमता घट जाती है यह दोष कहलाती है
( A ) अबिंदुकता
( B ) दीर्घ दृष्टि दोष
( C ) लघु दृष्टि दोष
( D ) जरा दृष्टि दोष
Ans-d
51. कॉर्निया में दोष अर्थात् उसके पूर्णतः गोलीय न होने के कारण किस प्रकार का नेत्र दोष होता है ?
( A ) अबिंदुकता
( B ) दीर्घ दृष्टि दोष
( C ) जरा दृष्टि दोष
( D ) लघु दृष्टि दोष
Ans-a
52. अबिन्दुकता नेत्र दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में किस तरह के लेंस से दोष का निवारण होता है ?
( A ) अवतल लेंस
( B ) बेलनाकार लेंस
( C ) उत्तल लेंस
( D ) द्विफोकसी लेंस
Ans-b
53. दोष रहित नेत्र 25 cm और अनंत के बीच रखी वस्तु को आसानी से देख पाता है, इसके बीच की दूरी को कहते हैं
( A ) दृष्टि परिसर
( B ) अनंत बिन्दु परिसर
( C ) निकट बिन्दु परिसर
( D ) कोई नहीं
Ans-a
54. मानव नेत्र दो हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होगा
( A ) 180°
( B ) 150°
( C ) 160°
( D ) 120°
Ans-a
55. दूर-दृष्टिवाली आँखें साफ-साफ देख सकती
( A ) दूर की वस्तुओं को
( B ) निकट की वस्तुओं को
( C ) बड़ी वस्तुओं को
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
56. दीर्घ दृष्टिदोष होने का क्या कारण है ?
( A ) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का घटना
( B ) नेत्र गोलक का बड़ा हो जाना
( C ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घटना
( D ) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
Ans-d
57. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
( A ) पुतली द्वारा
( B ) दृष्टिपटल द्वारा
( C ) पक्ष्माभी द्वारा
( D ) परितारिका द्वारा
Ans-c
58. रेटिना प्रकाश को परिवर्तित करता है—
( A ) विद्युत ऊर्जा में
( B ) विद्युत सिगनल में
( C ) वास्तविक प्रतिबिम्ब में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
59. नेत्र दान करने वाले व्यक्ति की आयु सीमा होगी
( A ) 10 वर्ष
( B ) 25 वर्ष
( C ) 60 वर्ष
( D ) इनमें से सभी
Ans-d
मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार OBJECTIVE
60. मृत्यु के पश्चात् कितने घंटे के अंदर नेत्र निकाल लेना चाहिए ?
( A ) 2 से 3 घंटे के भीतर
( B ) 4 से 6 घंटे के भीतर
( C ) 8 से 10 घंटे के भीतर
( D ) 10 से 12 घंटे के भीतर
Ans-b
61. इनमें से कौन व्यक्ति नेत्र दान कर सकता है ?
( A ) संक्रामक रोग से पीडित
( B ) मधुमेह का रोगी
( C ) दमे का रोगी
( D ) ( B ) एवं ( C ) दोनों
Ans-d
62. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है ?
( A ) नीला रंग
( B ) बैंगनी रंग
( C ) लाल रंग
( D ) पीला रंग
Ans-c
63. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो रंग सबसे अधिक विचलित होता है, वह है-
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) बैंगनी
( D ) नीला
Ans-c
64. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है। इस झिल्ली को कहते हैं
( A ) नेत्र पटल
( B ) कॉर्निया
( C ) परितारिका
( D ) पुतली
Ans-b
65. प्रिज्म से होकर सूर्य का श्वेत प्रकाश गुजरने पर श्वेत प्रकाश सात रंगों में विच्छेदित हो जाता है। इसमें लाल रंग के प्रकाश का, विचलनं–
( A ) बैंगनी प्रकाश से कम है।
( B ) हरे प्रकाश से कम है
( C ) आसमानी से कम है
( D ) सभी रंगों से कम है
Ans-d
66. चूजे के दृष्टिपटल में कौन-सी कोशिकाएँ नहीं होती हैं
( A ) संशलाका कोशिकाएँ
( B ) शंकु कोशिकाएँ
( C ) ऊपर दिए दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
67. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोला दिखता है
( A ) गोलाकार
( B ) अण्डाकार
( C ) चपटा
( D ) घनाकार
Ans-c
68. काँच का अपवर्तनांक किस वर्ण के लिए अधिकतम है ?
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) बैंगनी
( D ) आसमानी
Abs-c
69. लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखा जाए तो यह कैसा प्रतीत होगा ?
( A ) पीला
( B ) बैंगनी
( C ) काला
( D ) नीला
Ans-c
70. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?
( A ) लाल
( B ) नीला
( C ) हरा
( D ) तीनों
Ans-d
71. पेशियों के शिथिल होने पर अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है
( A ) 3.5 cm
( B ) 2.5 cm
( C ) 4.2 cm
( D ) 2.7cm
Ans-b
72. अति सूक्ष्म कण किस तरह के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं ?
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) नीला
( D ) बैंगनी
Ans-c
73. किसी प्रिज्म से होकर गुजरने वाली प्रकाश के लिए आपतन कोण (i) और अपवर्तन कोण (r) हो, तो निर्गत कोण का मान क्या होगा ?
( A ) Lr के बराबर होगा
( B ) Lr से छोटा होगा
( C ) Li + Lr के बराबर होगा
( D ) Li के बराबर होगा
Ans-d
74. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है ?
( A ) 1 मिनट
( B ) 2 मिनट
( C ) 3 मिनट
( D ) 4 मिनट
Ans-b
75. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है:
( A ) पीला
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) काला
Ans-b
76. Å (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है ?
( A ) 10-10 m
( B ) 10-8 m
( C ) 10-11 m
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
77. ‘प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-c
78. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष ” होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans-b
79. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष में
( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans-a
80. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है ।
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णांधता
Ans-c
81. तारों के टिमटिमाते प्रतीत होने का कारण है
( A ) वायुमंडलीय अपवर्तन
( B ) वायुमंडलीय वर्ण-विक्षेपण
( C ) वायुमंडलीय प्रकीर्णन
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans-a
82. एक प्रिन्म द्वारा श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में वर्ण-विक्षेपण जिस घटना के कारण होता है, वह घटना है।
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) विकीर्णन
( D ) कोई नहीं
Ans-b
83. किसी कण पर पड़कर प्रकाश के एक अंश के विभिन्न दिशाओं में छितराने को कहते हैं
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
( D ) प्रकाश का प्रकीर्णन
Ans-d
84. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता है, क्योंकि वायुमंडल के कण
( A ) लाल रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
( B ) नारंगी रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
( C ) नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
( D ) पीले रंग को बहुत कम प्रकीर्णित कर देते हैं
PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th भौतिकी)
Ans-c