Class 10th Hindi हमारी नींद Objective Question 2023 Bihar board

Class 10th Hindi हमारी नींद Objective Question 2023 Bihar board 

 

हमारी नींद चैप्टर- 9

 

1. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता किस काव्य- संग्रह से ली गई है ?

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इसी दुनिया में
(C) गलत पते की चिट्ठी
(D) मन विहंगम

 

Ans. (A)

2. वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के सम्पादकीय सलाहकार है?

(A) दैनिक जागरण
(B) जनसत्ता
(C) अमर उजाला
(D) भास्कर

Ans. (C)

3. ‘इसी दुनिया में किसकी कृति है?

(A) रघुवीर सहाय
(B) मुक्तिबोध
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(D) वीरेन डंगवाल 1

Ans, (D)

4. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ?

(A) बाजार में
(B) गरीब बस्तियों में
(C) शहर में
(D) कस्बे में

Ans, (B)

5. कविता में किसका जीवनक्रम पूरा हुआ उल्लिखित है?

(A) मधुमक्खी का
(B) पतंग का
(C) मच्छड़ का
(D) मक्खी का

 

Ans. – (D)

6. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ?

(A) 5 अगस्त, 1947 को
(B) 15 अगस्त, 1948 को
(C) 5 अगस्त, 1949 को
(D) 15 अगस्त, 1950 को

 

Ans. – (A)

7. लेखक का जन्म कहाँ हुआ?

(A) राँची, झारखण्ड
B) बिहटा, बिहार
(C) आसनसोल, प० बंगाल
(D) उत्तराखण्ड

Ans. – (D)

8. वीरेन डंगवाल का काव्य-संग्रह है

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इसी दुनिया में
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (C)

9.हम जय नींव में होते हैं, तब किसका जीवन चक्र पूरा हो जाता है?

(A) मकड़ी का
(B) मछली का
(C) मक्खी का
(D) मच्छड़ का

 

Ans. (C)

10. वीरेन डंगवाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई?

(A) मुजफ्फरनगर
(B) सहारनपुर
(C) कानपुर
(D) इनमें सभी

 

Ans.–(D)

11. इन्होंने किस विश्वविद्यालय से एम०ए० की डिग्री प्राप्त की?

(A) पटना विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) बरेली विश्वविद्यालय
(D) लाहौर विश्वविद्यालय

 

Ans. (B)

12. ‘बंगे, आगजनी और बमबारी’ से किसका चित्रण हुआ है?

(A) सामाजिक यथार्थ का
(B) सामाजिक गंदगी का
(C) असामाजिक तत्वों का
(D) इनमें कोई नहीं

 

Ans. (A)

13. कविता के नये प्रतिमान-

(A) वीरेन डंगवाल
(B) श्रीकांत वर्मा
(C) प्रेमघन
(D) घनानन्द

Ans. – (B)

14. ‘टिहरी गढ़वाल’ कहाँ अवस्थित है?

(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) उत्तराखण्ड में

Ans. (D)

15. वीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई

(A) डी० लिट्
(B) पद्मभूषण
(C) भारत रत्न
(D) इनमें कोई नहीं

 

Ans. (A)

16. ‘हमारी नींद’ कविता में कवि ने किसका उल्लेख किया है?

(A) गरीब किसानों का
(B) शहर में चैन से सोने वालों का
(C) गरीब बस्तियों का
(D) इनमें कोई नहीं

Ans. – (C)

17. कवि हमें क्या सलाह देता है?

(A) नींद से सोने की
(B) नींद से जगने की
(C) पैर पसारकर सोने की
(D) इनमें कोई नहीं

 

Ans. – (B)

18. ‘अत्याचारी’ का शाब्दिक अर्थ है

(A) अन्यायी
(B) जिद्दी
(C) अस्वीकार
(D) इनमें कोई नहीं

 

Ans. (A)

19. ‘देवी जागरण’ कौन-सा कारक है?

(A) कर्म
(B) कर्ता
(C) सपादान
(D) अपादान

 

Ans.- (B)

20. ‘झगड़ा-फसाव’ कौन-सा समास है?

(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष

 

Ans. – (C)

21. ‘मेरी नींद के दौरान कुछ बढ़ गए पेड़।’

(A) अधिक
(B) इंच
(C) मीटर
(D) सेंटीमीटर

 

Ans. – (B)

 

PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th हिन्दी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!