विद्युत चुंबकीय तरंगे (electromagnetic waves) objective question physics chapter 8

विद्युत चुंबकीय तरंगे (electromagnetic waves) objective question physics chapter 8 

 

विद्युत चुम्बकीय तरंगे (Electromagnetic Waves)

 

Pdf – 9142529134

1. विद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की दिशा है [2021A, 2019A, 2017A, 2015A)

(A) E के समानांतर

(B) B के समानांतर

(C) BxE के समानांतर

(D) ExB के समानांतर

Ans. – D

 

2.निम्नलिखित में कौन विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है? [2020A]

(A) प्रकाश तरंगें

(B) X-किरणें

(C) ध्वनि तरंगें

(D) अवरक्त किरणें

Ans. – (C)

 

3. विद्युत चुम्बकीय तरंगों की प्रकृति होती है

(A) अनुप्रस्थ

(B) अनुदैर्घ्य

(C) (A) व (B) दोनों

(D) यांत्रिक

Ans.—A)

 

4. Y-किरणों की तरह होता है [2020A]

(A) a-किरणें

(B) B-किरणें

(C) कैथोड किरणें

(D) X-किरणें

Ans. – D)

 

5. विद्युत चुंबकीय तरंगें विक्षेपित हो सकती हैं [2018C]

(A) सिर्फ विद्युतीय क्षेत्र द्वारा 

(B) सिर्फ चुंबकीय क्षेत्र द्वारा 

(C) (A) और (B) दोनों द्वारा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. – (C)

 

6. चुम्बकीय क्षेत्र (B) तथा विद्युत क्षेत्र E के अनुपात B/E का मात्रक होता है [2017A]

(A) ms-¹

(B) sm-¹ 

(C) ms

(D) ms-2

Ans. —— (B)

 

7. निम्नांकित में किसे महत्तम बेधन क्षमता है ? [2016A]

(A) x-किरणें

(B) कैथोड किरणें

(C) a-किरणें

(D) Y-किरणें

Ans.—(D)

 

 8. विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलांतर होता है [2009A]

(A) 0 

(B)π\2

(C) π

(D) कोई भी 

Ans. — (A)

 

9. किस रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 5450 À होती है ? 

(A) लाल 

(B) नीला

(C) हरा 

(D) बैंगनी 

Ans. – ©

 

10. विस्थापन धारा का मात्रक है

(A) A

(B) Am

(C) OmA

(D) J

Ans.— (A)

 

11. निम्नांकित में से किसकी तरंग लम्बाई न्यूनतम होती है ?

(A) एक्स-रे

(B) रेडियो तरंग

(C) गामा-रे

(D) टेलीविजन-तरंग

Ans.—(C)

 

12. सबसे अधिक आवृत्ति होती है

(A) Y-किरणों की

(B) नीले प्रकाश की

(C) अवरक्त किरणों की

(D) पराबैंगनी विकिरण की 

Ans. — (A)

 

13. दूरसंचार के लिए उपयुक्त विकिरण है

(A) पराबैंगनी

(B) अवरक्त

(C) माइक्रो तरंगें

(D) दृश्य प्रकाश

Ans. – (C)

 

14. विद्युत चुम्बकीय तरंगों के इतिहास में किसका नाम नहीं है ?

(A) चन्द्रशेखर वेंकटरमन

(B) जगदीशचन्द्र बोस

(C) हर्ट्ज

(D) मार्कोनी

Ans.—(A)

 

15. विद्युत् चुम्बकीय तरंग होता है

(A) अनुदैर्घ्य

(B) अनुप्रस्थ

(C) प्रगामी तरंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. – (B)

 

16. निम्नलिखित में से विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम में नहीं है

(A) Y-किरणें

(B) X-किरणें

(C) B-किरणें

(D) सूक्ष्म किरणें

Ans. – (C)

 

 

17. रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है

(A) आयनोस्फियर से 

(B) स्ट्रेटोस्फियर से

(C) ट्रोपोस्फियर से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. — (A)

 

18. विद्युत् चुम्बकीय तरंग का संचरण

(A) विद्युतीय क्षेत्र के लंबवत् 

(B) चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् 

(C) दोनों के लम्बवत् 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.—(C)

 

 

19. निम्नलिखित में सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य होती है

(A) माइक्रो-तरंगों की

(B) लाल प्रकाश की

(C) पराबैंगनी विकिरण की 

(D) y-किरणों की

Ans.—(A)

 

20. बहुमूल्य नगों (पत्थरों) की पहचान में कौन सहायक होती है ?

(A) अल्ट्रावॉयलेट किरण

(B) अवरक्त किरणें

(C) x-rays

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. – (C)

 

21. इनमें से कौन-सा अवरक्त तरंगदैर्घ्य है ?

(A) 10 सेमी० 

(B) 10 सेमीο

(C) 10 सेमी.

(D) 107 सेमीο

Ans. — (A)

 

22. पृथ्वी के तल लगभग 10 किमी० ऊँचाई पर स्थित क्षेत्र कहलाता है

(A) आकाश मंडल

(B) क्षोभ मंडल

(C) समतापी मंडल

(D) आयन मंडल

Ans.-(B)

 

23. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति इनके द्वारा होती है

(A) एक त्वरित आवेश

(B) एक स्थिर आवेश

(C) अनावेशित आवेश

(D) गतिशील आवेश

Ans. — (A)

 

24. दूरसंचार के लिए उपयुक्त विकिरण है 

(A) पराबैंगनी

(B) दृश्य प्रकाश

(C) X-किरणें

(D) माइक्रो तरंगें

Ans. — (D)

 

25. 20 मेगा हर्ट्ज आवृत्ति वाली रेडियो तरंगों के संचार के लिए विधि है

(A) भू-तरंग

(B) आकाश तरंग

(C) व्योम तरंग

(D) कृत्रिम उपग्रह

Ans.—(C)

 

26. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है

(A) a-किरणें

(B) y-किरणें

(C) B-किरणें

(D) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें 

Ans. – (D)

340
Created on By Education Lecture

विद्युत चुंबकीय तरंगे Quiz objective

1 / 16

1) X- किरणों की तरंगधैर्य लगभग होती है

2 / 16

2) दूरसंचार के लिए उपयुक्त विकिरण है

3 / 16

3) विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है

4 / 16

4) निम्नलिखित में से किसके तरंग लंबाई न्यूनतम होती है

5 / 16

5) गामा किरणों की तरह होता है

6 / 16

6) निम्नलिखित में से किसे महत्तम भेदन क्षमता होती है

7 / 16

7) विस्थापन धारा का मात्रक होता है

8 / 16

8) निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंगे नहीं है

9 / 16

9) अवरक्त किरणें उत्पन्न करता है

10 / 16

10) बहुमूल्य नागों की पहचान में कौन सहायक होता है

11 / 16

11) निम्नलिखित में किसका उपयोग पौधा घरों में होता है

12 / 16

12) एक्स किरणों के गुण वैसे ही है जैसे

13 / 16

13) विद्युत चुंबकीय तरंग में विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्रों के बीच का कालांतर होता है

14 / 16

14) सबसे अधिक आवृत्ति होती है

15 / 16

15) गामा के ने परमाणु के किस विषय की जानकारी देता है

16 / 16

16) कौन विद्युत चुंबकीय तरंगे नहीं है

Your score is

The average score is 62%

0%

27. माइक्रोतरंग वे विद्युत्-चुम्बक तरंग हैं जिनकी आवृत्ति परास है

(A) माइक्रो हर्ट्ज

(C) जिगा हर्ट्ज

(B) मेगा हर्ट्ज

(D) हर्ट्ज हैं

Ans. – ©

 

Prahalad Chaurasiya 9142529134

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!