Class 10th physics chapter 3 Electric Current (विधुत धारा) objective

Class 10th physics chapter 3 Electric Current (विधुत धारा) objective 

 

विद्युत धारा चैप्टर – 3

 

1. विभव का मात्रक है-

(A) ऐम्पीयर 

(B) वोल्ट 

(C) ओम

(D) बाट

Ans. (B)

 

2. निम्न में से कौन अर्द्धचालक नहीं है? 

(A) सिलिकन

(B) जर्मनियम

(C) पारा

(D) कोई नहीं

Ans. (C)

 

3. बोल्ट एम्पीयर प्रदर्शित करता है-

(A) ऐम्पीयर 

(B) वोल्ट

(C) ओम 

(D) वाट

Ans- (C)

 

4. विद्युत प्रतिरोध का मात्रक है-

(A) ऐम्पीयर 

(B) वोल्ट 

(C) ओम 

(D) वाट 

 

 

Ans. (C) है

 

5. विद्युत धारा का S.I. मात्रक हैं –

 

(A) वाट

(B) वोल्ट 

(C) ओम 

(D) एम्पियर 

 

 

Ans.(D) 

 

6. 1, 2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को 

श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा

 

(A) 1 ओम 

(B) 2 ओम 

(C) 3 ओम 

(D) 6 ओम 

 

 

Ans – (D)

 

7. ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता हैं?

 

(A) विभवान्तर

(B) धारा

(C) ताप

(D) इनमें कोई नहीं

 

 

Ans- (C)

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता? 

 

 

(A ) I2 R 

(B ) IR2 

(C) VI

(D) V2/R

 

 

Ans.(B)

 

9. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है?

 

(A) जूल

(B) वाट

(C) एम्पियर 

(D) वोल्ट 

 

 

Ans. – (D) 

 

10. 100W 220V के विद्युत बल्ब के तनु का प्रतिरोध क्या होगा ?

 

(A) 900 52 

(B) 48452 

(C) 22052 

(D) 10052 

 

 

Ans – (B)

 

11. टंगस्टन निम्नलिखित में से किस ताप पर पिघलता है?

 

(A) 2500°C 

(B) 3000°C 

(C) 3500°C 

(D) 4000°C 

 

 

Ans. – (C)

 

12. विद्युत शक्ति का मात्रक है

 

(A) ऐम्पीयर

(B) वोल्ट

(C) ओम 

(D) वाट 

 

 

Ans.-(D)

 

13. प्रतिरोध का मात्रक होता है 

 

(A) जूल 

(B) एम्पियर 

(C) वॉट 

(D) ओम

 

 

Ans. (D) 

 

14. 12V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 

कूलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है

 

(A) 6 J 

(B) 24 J 

(C) 14 J 

(D) 10 J 

 

 

Ans.-(B)

 

15. सेल के विद्युत वाहक बल का मात्रक होता है 

 

(A) ओम 

(B) वोल्ट

(C) एम्पियर 

(D) कूलॉम 

 

 

Ans- (B)

 

16. एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है। इसका अल्पतमांक है?

 

(A) 0.1A 

(B) 0.01 A 

(C) 0.2A 

(D) 0.02 A 

 

 

Ans. – (A) 

 

17. आवेश का SI मात्रक होता है

 

(A) वोल्ट 

(B) ओम 

(C) जूल 

(D) कूलॉम 

 

 

Ans. (C)

 

 

18. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं

 

(A) परमाणु 

(B) आयन 

(C) प्रोटॉन 

(D) इलेक्ट्रॉन 

 

 

Ans. (D)

 

19. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है

 

(A) W -1

(B) Wm

(C) W/m

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

Ans. – (B)

 

20. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?

 

(A) सल्फर 

(B) प्लास्टिक 

(C) आयोडीन 

(D) ग्रेफाइट 

 

 

Ans.(D) 

 

21. विभवान्तर का मात्रक होता है?

 

(A) वाट 

(B) एम्पियर 

(C) वोल्ट 

(D) ओम 

 

 

Ans.-(C) 

 

22. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलॉम का आवेश प्रवाहित होता है। तो प्रवाहित धारा का मान कितना होगा?

 

(A) 1A 

(B) 2A 

(C) 3 A 

(D) 4A 

 

 

Ans.-(B)

 

23. विद्युत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?

 

(A) लोहा 

(B) टंगस्टन 

(C) ताँबा 

(D) सोना 

 

 

Ans. – (B) 

 

(C) फिलामेंट

 

24. किसी बल्ब से 220V पर 24 की धारा 

प्रवाहित होती है, तो का प्रतिरोध होगा

 

(A) 55w 

(B) 10w

(C) 220w

(D) 110w

 

 

Ans. – (D) 

 

25. किसी चालक के छोरों के बीच विभवान्तर V, प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा I के बीच संबंध है

 

(A) i = R/v

(B) R=l/v

(C) R=V/ l

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

Ans.-(C)

 

26. ओम के नियम का गणितीय रूप है

 

(A) I= VR

(B) i=v/R

(C) i=R/V

(D) i=V+R

 

Ans.- (B)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!