d-&f- block elements objective question chemistry chapter 8 class 12

d-&f- block elements objective question chemistry chapter 8 class 12 

        8. d-एवं f-ब्लॉक के तत्व 

 

1. प्रथम सक्रमण श्रेणी में उच्चतम आक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करने वाला तत्व है [2021A

(A) Ni

(B) Cr

(C) Fe

(D) Mn

Ans. – (D)

 

2. निम्नलिखित में से किस तत्व में 4f ऊर्जा स्तर क्रमिक रूप से भरता है? [2021A

(A) लैन्थेनाइड

(B) एक्टिनाइड

(C) संक्रमण धातु

(D) मुद्रा धातु

Ans. — (A)

 

3.संक्रमण तत्वों को और भी नाम से जाना जाता है [2019A]

(A) s – ब्लॉक तत्व

(B) p-ब्लॉक तत्व

(C) d – ब्लॉक तत्व

(D) f-ब्लॉक तत्व 

Ans.- ©

 

 

4.d – ब्लॉक के तत्त्वों को दूसरे किस नाम से जाना जाता है? [B.M. : 2019]

(A) संक्रमण तत्त्व

(B) प्रारूपी तत्त्व

(C) असंक्रामण तत्त्व

(D) क्षार धातु

Ans. — (A)

 

5. जिंक है एक [ B. M. : 2019]

(A) संक्रमण तत्त्व

(B) लैन्थेनाइड

(C) सामान्य तत्त्व 

(D) s-ब्लॉक का तत्त्व

Ans. — (A)

 

6. Mn+ एक ऑक्सीकारक है [B.M. : 2019]

(A) t2g लेवल आधा भरा होता है

(B) eg लेवल पूर्णत: भरा होता है।

(C) खाली d-कक्षप के कारण

(D) इनमें से सभी

Ans.- (C)

 

7. अमोनिया गैस कॉपर सल्फेट के घोल से प्रवाहित करने पर गहरा नीला रंग उत्पन्न होता है, गहरे नीले रंग का अणु-सूत्र है- [2018C]

(A) [Cu(NH3)4 ]SO4

(B) [Cu(NH,)]SO

(C) [Cu(NH)2 ]SO 

(D) CuSO.4NH, Ans. — (A) 

 

8. कौन-सा यौगिक गर्म करने पर विघटित नहीं होती है?[2018CI

(A) Na2CO3

(B) ZnCO3

(C) AL (CO)

(D) CaCO3

Ans.- (A)

 

9. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है? [2018A]

(A) Sn

(B) Ag

(C) Fe

(D) Pb

Ans—— (D)

 

 

10. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक KI डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है

(A) Cul2

(B) Cu2l2

(C) Cu2 SO4

(D) None

Ans-B

 

11. विस्मथ की सबसे स्थाई ऑक्सीकरण अवस्था है (A) +3 

(B) +5

(C) + 3 और +5 दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-A

12. मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप

(A) HgCl2. 2NH2

(B) Cul2

(C) Hg(NH)Cl2

(D) Hg(NH2)Cl

 

Ans-D

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!