Class 9th November Monthly Exam HINDI Exam Question answer

Class 9th November Monthly Exam HINDI Exam Question Answer

हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका एक नई पोस्ट में इस पोस्ट में दोस्तों हम लोग क्लास नाइंथ हिंदी जो नवंबर में मंथली एग्जाम होने वाला है 28 नवंबर से  वो सभी क्वेश्चन का एग्जाम से पहले आंसर हम आपको प्रोवाइड करेंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए इस पोस्ट में पूरा सब्जेक्ट का आपको आंसर डाल दिया गया है इसको आप लोग पढ़कर के एग्जाम में अच्छे तरीके से लिख सकते हैं और साथ में इसका पीडीएफ भी डाउनलोड करने का नीचे लिंक दे दिया गया जिसके माध्यम से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं

 WHATSAPP  GROUP में जुड़े के लिए क्लिक

कक्षा 9th का नवंबर मंथली परीक्षा कब से होगी

दोस्तों आप सभी को पता होना चाहिए क्लास 9वी नवंबर की मासिक परीक्षा के लिए डेट घोषित कर दिया गया है और यह दोस्तों एग्जाम 28 नवंबर से होने जा रही है और यह एग्जाम 30 नवंबर तक चलेगी

 

Monthly एग्जाम का प्रश्न पत्र कहां से आएगा

प्यारे दोस्तों monthly एग्जाम का प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड के द्वारा तैयार किया जाता है जो विद्यार्थियों की तैयारी के लिए कि उनका तैयारी कैसा है इसलिए आपका एग्जाम में मंथली एग्जाम लिया जाता है ताकि आपकी तैयारी का मूल्यांकन की जा सके

Class 9th Hindi Monthly Exam Answer key

1 B 11 A 21 D
2 A 12 D 22 D
3 D 13 C 23 🤔
4 C 14 C 24 B
5 D 15 A 25 B
6 A 16 D 26 A
7 B 17 B 27 B
8 D 18 B 28 C
9 D 19 D 29 B
10 B 20 C 30 🤔

सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहां से देखें

खंड ब

 DOWNLOAD SUBJECTIVE LINK

9th Monthly Exam November Hindi Subjective Question Download Link Active

प्यारे साथियों नीचे दिए लिंक के माध्यम से सब्जेक्टिव क्वेश्चन आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं हर एक सब्जेक्ट का

 

5. (क) मुंशीजी गल फाँसी लगाकर क्यों मरना चाहते थे

उत्तर – किसी दिन, दिन-भर घर-घर घूमकर जब शाम को भगजोगिनी पास आकर धीमी आवाज से मुंशीजी से कहती थी, कि बाबू जी, भूख लगी है – कुछ हो तो खाने को दो, उस वक्त, मुंशीजी का जी चाहता है कि गले फाँसी लगाकर मर जाऊँ, या किसी कुएँ- तालाब में डूब मरूँ।

(ख) बुद्ध के समय नालंदा में क्या था ?

उत्तर- बुद्ध के समय नालंदा के गाँव में प्रवाजिकों का आम्रवन था।

(ग) बुच्चीदाय को सबसे ज्यादा किसकी याद आती है और क्यों ?

उत्तर- बुच्ची दाय को सबसे ज्यादा ‘सहेलिया माय’ की याद आती है क्योंकि सहेलिया माय ही बुच्ची दाय की दूसरी माँ है जिसने उसे अपने स्तनों का दूध पिलाकर जिंदा रखा। क्योंकि बुच्ची दाय के जन्म के समय उसकी माँ का दूध नहीं उतरता था।

(घ) कवि केदारनाथ अग्रवाल के मन में आजाद हिंदुस्तान की कैसी कल्पना है ?

उत्तर – आजाद भारत की कल्पना करते हुए कवि कहता है कि क्लेश रहित भारतीय जीवन हो, किसी भी तरह की पीड़ा या कष्ट किसी को न रहे।

(ड) रवि की सवारी निकलने के पश्चात् प्रकृति उसका स्वागत किस प्रकार करती है ?

 

उत्तर – रवि की सवारी निकलने के पश्चात् प्रकृति उसका स्वागत राजा की तरह करती है। जिस प्रकार राजा निकलता है तो उसके जाने वाले पथ सजे रहते हैं, उसके चारों तरफ अनुचर पोशाक धारण कर उसका स्वागत करते हैं।

3. (ग) वसंत ऋतु 200 शब्द लेख

उत्तर – वसंत ऋतु निबंध (200 शब्द)

वसंत ऋतु भारत की छह ऋतुओं में से एक ऋतु है जिसका आगमन फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के मध्य में होता है। इस ऋतु के आते ही प्रकृति अपने सबसे सुंदर रूप में आ जाती है। इस ऋतु के दौरान प्रकृति का सौन्दर्य देखते ही बनता है। हिन्दू पंचांग के वर्ष का अंत और प्रारम्भ भी वसंत ऋतु में होता है। वसंत ऋतु सर्दी के मौसम के बाद आती है इसलिए इस ऋतु के आते ही ठंड कम हो जाती है। पेड़ों में नए हरे-हरे पत्ते आ जाते हैं, आम के पेड़ नयी बौरों से लद जाते हैं, खेतों में सरसों के पीले-पीले फूल दिखाई देते है और पुष्पों की कलियाँ खिलने लगतीं हैं। वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है क्यूंकी इस समय मनुष्य, पशु पक्षी, पेड़-पौधे सभी नयी ऊर्जा, नया उत्साह और तरो-ताजा मौसम का आनंद लेते हैं। इस ऋतु में वातावरण अत्यंत सुखद और ताजा होता है। शिवरात्रि, होली का त्योहार भी वसंत ऋतु में ही आता है। इस ऋतु को वसंत पंचमी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। वसंत ऋतु का आनंद सभी लेते हैं, लोग अपने घरों से निकलकर बाग-बगीचों में सैर करने निकल पड़ते हैं, पक्षी मधुर गुंजन करते हैं, पेड़ हरे-भरे हो जाते हैं, पुष्प वातावरण में अपनी सुगंध फैलाकर माहोल खुशनुमा कर देते हैं। मुझे भी वसंत ऋतु बहुत प्रिय है।

निर्देश यह प्रश्न पत्र ओरिजिनल नाइंथ नवंबर परीक्षा 2023 हिन्दी क्वेश्चन पेपर है

OBJECTIVE PAPER DOWNLOAD DOWNLOAD NOW
SUBJECTIVE ANSWER DOWNLOAD DOWNLOAD NOW
WHATSAPP GROUP JOUN US
TELEGRAM  JOUN US
SUBSCRIBE YOUTUBE CHANNEL 

9TH November Monthly Exam Bihar board EXAM CENTRE

मेरे प्यारे साथियों नाइंथ मंथली एग्जाम का कोई भी सेंटर नहीं होता है जहां आपका कॉलेज है वही आपका एग्जाम होता है यानी आपके स्कूल में ही एग्जाम होगा

क्या मंथली एग्जाम का एडमिट कार्ड भी होता है

जी नहीं दोस्तों मंथली एग्जाम का कोई भी एडमिट कार्ड नहीं होता है यह बिहार बोर्ड के द्वारा कोई ऑफिसियल एडमिट कार्ड डाउनलोड के बारे में नहीं कहा गया है बस आपका प्रश्न खाली ऑफिसियल चलता है

Class 9th Monthly Exam all Subjects Question Paper Download Link 2023

सभी विषय का यहां से करें डाउनलोड
HINDI  DOWNLOAD
SANSKRIT  DOWNLOAD
SCIENCE  DOWNLOAD
SOCIAL SCIENCE  DOWNLOAD
MATH DOWNLOAD
ENGLISH DOWNLOAD
NON HINDI DOWNLOAD
SUBSCRIBE YOUTUBE Channel SUBSCRIBE 
WHATSAPP JOIN WHATS..P
TELEGRAM JOIN TELEGRAM

 

टेलीग्राम में जुड़े सभी पेपर यहां मिलेगा

Class 9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper

CLASS 9TH MONTHLY EXAM
SESSION 2023-25
SUBJECT/CODE   Hindi-101
EXAM DATE 28 /11/ 2023
SETTING Ist SHIFT
EXAM TIME 09:30 – 11:00 PM
SUBSCRIBE YOUTUBE CHANNEL

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!