Class 12th Physics विकिरण तथा द्रव्य की दैत प्रकृति objective question
11. विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
PDF– 9142529134
1. संबंध Q=ne में निम्नलिखित में कौन का मान संभव नहीं है? [2021A]
(A)4
(B) 8
(C) 4.2
(D) 100
Ans. – (C)
2. फोटॉन का विराम-द्रव्यमान होता है [2021A]
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) 9.1 × 10-³¹
(D) 1.6 ×10-27 kg
Ans.—(A)
3. बोर का आवृत्ति शर्त होता है [2021A]
(A) E1 – E2 = 1/2hv
(B) E1 – E2 = hv
(D) E1 – E2 = 3hv
(C) E1 – E2 = ³/2hv
Ans-B
4. किसी m द्रव्यमान के V वेग से गतिमान कण का तरंगदैर्ध्य होता है
(A) λ = mV/h
(B) λ = h/mV
(C) λ = h.mV
(D) λ = mV/h²
Ans-B
5. λ तरंगदैर्ध्य वाले फोटॉन की ऊर्जा है [2019A, 2016A]
(A) hcλ
(B) hc/ λ
(C) hλ/c
(D) hc
Ans;-B
6. किसी विकिरण के एक क्वांटम को जिसमें एक निश्चित ऊर्जा होती है, कहा जाता है [2018C]
(A) प्रोटॉन
(B) फोटॉन
(C) ड्यूट्रॉन
(D) लेपटॉन
Ans. – (B)
7. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1 और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2 हो तो [2017C]
(A) E1 = E2
(B) E1 > E2
(C) E1< E2
(D) E = 2E2
Ans.—(B)
8. उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है- [2017A]
(A) प्रकाश की तीव्रता पर
(B) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
(C) धातु के कार्य-फलन पर
(D) (B) एवं (C) दोनों पर
Ans. – (B)
9. प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या में प्रकाश को माना जाता है- [2016C]
(A) तरंग
(B) कण
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Ans. – (C)
10. कैथोड किरणें हैं [2016C]
(A) विद्युत चुंबकीय किरणें
(B) धन-आविष्ट कण
(C) अनाविष्ट कण
(D) ॠण आविष्ट कण
Ans.—(D)
11. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने क्वांटम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था ? [2016C]
(A) रदरफोर्ड ने
(B) बोर ने
(C) डाल्टन ने
(D) प्लांक ने
Ans.-(B)
12. प्रकाश-विद्युत प्रभाव में उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा निर्भर करती है [2013A]
(A) तरंगदैर्ध्य पर
(B) आवृत्ति पर
(C) तीव्रता पर
(D) कार्य फलन पर
Ans.—(A, B)
13. दिए हुए किस धातु का न्यूनतम कार्य-फलन है ?
(A) सोडियम
(B) बेरियम
(C) लोहा
Ans. — (A)
14. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक थे
(A) रदरफोर्ड
(B) थॉमसन
(C) चैडविक
(D) मेहर
Ans.—(B)
15. निम्न में से कौन-सा फोटोन के संवेग को व्यक्त करता है ?
(A) hv
(B) hv/c2
(C) h/lamda
(D) hel
Ans.—(C)
16. निम्न में से किस धातु का विद्युतीय कार्यफलन न्यूनतम है
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) बेरियम
(D) सोडियम
Ans. – (D)
17. प्लांक नियतांक का मान SI मात्रक होता है
(A) Js
(B) Ws
(C) Jst
(D) Js-2
Ans.(A)
18. एक्स-किरणों के तरंगदैर्घ्य का क्रम होता है
(A) 1cm
(B) 1m
(C) 1À
(D) 1 माइक्रोन
Ans.(C)
19. फोटॉन की ऊर्जा (E) है
(A) hv
(B) h/v
(C) ½mv
(D) h/p
Ans.(A)
20. फोटॉन का संवेग होता है
(A) hv
(B) h/λ
(C) ½mv
(D) h/p
Ans.—(B)
New Pattern Physics | Download |
New Pattern Chemistry | Download |
New Pattern Math | Download |
Question Bank | Download |
Internet model paper | Download |
Physics 1000 Objective | Download |
All Subjects | Download |
Telegram | Download |
Physics 100 VVI Subjective series
Physics 100 VVI OBJECTIVE QUESTION
Math pdf objective solution download