Class 12th Physics विकिरण तथा द्रव्य की दैत प्रकृति objective question

Class 12th Physics विकिरण तथा द्रव्य की दैत प्रकृति objective question 

 

11. विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति

PDF– 9142529134

1. संबंध Q=ne में निम्नलिखित में कौन का मान संभव नहीं है? [2021A]

(A)4

(B) 8

(C) 4.2

(D) 100

Ans. – (C)

 

2. फोटॉन का विराम-द्रव्यमान होता है [2021A]

(A) शून्य

(B) अनंत

(C) 9.1 × 10-³¹

(D) 1.6 ×10-27 kg

 

Ans.—(A)

 

3. बोर का आवृत्ति शर्त होता है [2021A]

(A) E1 – E2 = 1/2hv 

(B) E1 – E2 = hv

(D) E1 – E2 = 3hv

(C) E1 – E2 = ³/2hv

Ans-B

 

4. किसी m द्रव्यमान के V वेग से गतिमान कण का तरंगदैर्ध्य होता है

(A) λ = mV/h

(B) λ = h/mV

(C) λ = h.mV

(D) λ = mV/h²

Ans-B

 

5. λ तरंगदैर्ध्य वाले फोटॉन की ऊर्जा है [2019A, 2016A]

(A) hcλ

(B) hc/ λ

(C) hλ/c

(D) hc

Ans;-B

 

6. किसी विकिरण के एक क्वांटम को जिसमें एक निश्चित ऊर्जा होती है, कहा जाता है [2018C]

(A) प्रोटॉन

(B) फोटॉन

(C) ड्यूट्रॉन

(D) लेपटॉन 

Ans. – (B)

 

7. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1 और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2 हो तो [2017C]

(A) E1 = E2

(B) E1 > E2

(C) E1< E2

(D) E = 2E2

Ans.—(B)

 

8. उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है- [2017A]

(A) प्रकाश की तीव्रता पर 

(B) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर

(C) धातु के कार्य-फलन पर 

(D) (B) एवं (C) दोनों पर 

Ans. – (B)

 

9. प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या में प्रकाश को माना जाता है- [2016C]

(A) तरंग 

(B) कण

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

 Ans. – (C)

 

10. कैथोड किरणें हैं [2016C]

(A) विद्युत चुंबकीय किरणें 

(B) धन-आविष्ट कण

(C) अनाविष्ट कण

(D) ॠण आविष्ट कण

Ans.—(D)

 

11. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने क्वांटम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था ? [2016C]

(A) रदरफोर्ड ने

(B) बोर ने

(C) डाल्टन ने

(D) प्लांक ने

Ans.-(B)

 

12. प्रकाश-विद्युत प्रभाव में उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा निर्भर करती है [2013A]

(A) तरंगदैर्ध्य पर

(B) आवृत्ति पर

(C) तीव्रता पर

(D) कार्य फलन पर

Ans.—(A, B)

 

13. दिए हुए किस धातु का न्यूनतम कार्य-फलन है ?

(A) सोडियम 

(B) बेरियम

(C) लोहा

Ans. — (A)

 

14. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक थे

(A) रदरफोर्ड 

(B) थॉमसन 

(C) चैडविक 

(D) मेहर 

Ans.—(B)

 

15. निम्न में से कौन-सा फोटोन के संवेग को व्यक्त करता है ?

(A) hv

(B) hv/c2 

(C) h/lamda

(D) hel

Ans.—(C)

 

16. निम्न में से किस धातु का विद्युतीय कार्यफलन न्यूनतम है

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) बेरियम

(D) सोडियम

Ans. – (D)

 

17. प्लांक नियतांक का मान SI मात्रक होता है 

(A) Js 

(B) Ws 

(C) Jst 

(D) Js-2

Ans.(A)

 

18. एक्स-किरणों के तरंगदैर्घ्य का क्रम होता है

(A) 1cm 

(B) 1m

(C) 1À

(D) 1 माइक्रोन 

Ans.(C)

 

19. फोटॉन की ऊर्जा (E) है

(A) hv

(B) h/v

(C) ½mv

(D) h/p

Ans.(A)

 

20. फोटॉन का संवेग होता है

(A) hv

(B) h/λ

(C) ½mv

(D) h/p

Ans.—(B)

New Pattern Physics  Download 
New Pattern Chemistry  Download 
New Pattern Math  Download 
Question Bank Download 
Internet model paper  Download 
Physics 1000 Objective  Download 
All Subjects  Download 
Telegram  Download 

Math Download pdf Click Here

Physics 100 VVI Subjective series

Physics 100 VVI OBJECTIVE QUESTION 

Math pdf objective solution download 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!