Class 12 hindi chapter 9 जन जन का चेहरा एक objective

Class 12 hindi chapter 9 जन जन का चेहरा एक objective 

 

9. जन-जन का चेहरा एक

 

1. ‘काठ का सपना’ किसके द्वारा लिखी गयी है? [2020A, I.A..] 

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध 

(B) रघुवीर सहाय

(C) ज्ञानेन्द्रपति

(D) विनोद कुमार शुक्ल 

Ans.A

 

2. ‘जन-जन का चेहरा एक’ शीर्षक कविता किसकी रचना है? [2018A, LA.;2019 A,]

(A) रघुवरी सहाय

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) अशोक वाजपेयी

Ans. (B)

 

3. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कहा हुआ था?

(A) बिहार

(B) दिल्ली

(C) छतीसगढ़

(D) पंजाब

Ans. ©

 

 

4. मुक्तिबोध ने किस विश्वविद्यालय से एम०ए० किया?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय 

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(C) राँची विश्वविद्यालय

(D) नागपुर विश्वविद्यालय 

Ans. (D)

 

5. मुक्तिबोध ने नागपुर से निकलनेवाली किस पत्र का सम्पादन किया?

(A) सरस्वती

(B) आजादी

(C) नया खून

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (C)

 

 

6.मुक्तिबोध ने दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाँव में प्राध्यापक के पद पर कब से काम करना प्रारम्भ किया?

(A) 1956 ई० से

(B) 1958 ई० से

(C) 1960 ई० से

(D) 1962 ई० से

Ans. (B)

 

7. मुक्तिबोध ने नागपुर के प्रकाशन तथा सूचना विभाग में किस रूप से नौकरी की?

(A) पत्रकार के रूप में

(B) संवाददाता के रूप में 

(C) संपादक के रूप में 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

8. मुक्तिबोध निराला किस तरह के कवि हैं?

(A) पलायनवादी

(B) सामान्य

(C) क्रांतिकारी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

 

9. मुक्तिबोध के कविता संग्रह का नाम क्या है? 

(A) सुरज का मुँह टेढ़ा है

(B) चाँद का मुँह टेढ़ा है

(C) चाँद का मुँह सीधा है 

(D) सूरज का मुँह सीधा है

 Ans. (B)

 

14.मुक्तिबोध ने सितारा किसे कहा है?

(A) नेता को

(B) जनता को

(C) आकाश के तारे को

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

 

11. मुक्तिबोध के अनुसार ज्वाला कहाँ से उठती है?

(A) जनता से

(B) आग से

(C) ज्वालामुखी से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

12. अज्ञेय द्वारा संपादित ‘तार सप्तक’ के एक कवि के रूप में कौन सामने आये?

(A) रघुवीर सहाय 

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) मुक्तिबोध

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

 

13. कौन-सी कृति मुक्तिबोध की नहीं है? 

(A) चाँद का मुँह टेढ़ा है

(B) भूरी-भूरी खाक धूल

(C) सतह से उठता आदमी

(D) बिखरे मोती

Ans. (D))

 

14. कौन-सी कृषि मुक्तिबोध की नहीं है?

(A) इतिहास और संस्कृति

(B) चन्द्रगुप्त

(C) काठ का सपना

(D) विपात्र

Ans. (B)

 

 

15, कौन-सी रचना मुक्तिबोध की है?

(A) सूरसागर

(B) विनयपत्रिका

(C) कामायनी एक पुनर्विचार 

(D) मुकुल 

 

16. ‘एक साहित्य की शायरी’ किसकी रचना है?

(A) अज्ञेय

(B) निराला

(C) मुक्तिबोध

(D) रघुवीर सहाय

Ans. (C)

 

17. मुक्तिबोध के पिता का क्या नाम था ?

(A) ऋतुराज मुक्तिबोध

(B) सुंदरराज मुक्तिबोध

(C) माधवराज मुक्तिबोध

(D) गजराज मुक्तिबोध

Ans. (C)

 

18. कौन-सी रचना मुक्तिबोध की है?

(A) दिव्यदान

(B) मुझे चाँद चाहिए 

(C) भोर का तारा

(D) चाँद का मुँह टेढ़

Ans. (D)

 

19. कौन-सी रचना मुक्तिबोध की नहीं है?

(A) नई कविता का आत्मसंघर्ष 

(B) बिहारी पुनर्मूल्यांकन 

(C) कामायनी : एक पुनर्विचार 

(D) भूरी-भूरी खाक धूल

Ans. (B)

 

20. मुक्तिबोध किस ‘सप्तक’ के कवि थे?

(A) तार सप्तक

(B) दूसरा सप्तक

(C) तीसरा सप्तक

(D) चौथा सप्तक

Ans. (A)

 

21. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था?

(A) 13 नवंबर, 1917 को

(B) 11 सितंबर, 1918 को

(C) 22 अक्टूबर, 1917 को 

(D) 15 दिसंबर, 1920 को 

Ans. (A)

 

22. मुक्तिबोध की माँ का नाम क्या था?

(A) पुतली बाई

(B) पार्वती बाई

(C) अम्बिका बाई

(D) राधा बाई

Ans. (B)

 

23. मुक्तिबोध ने किसका संपादन किया?

(A) आजादी

(B) नया खून

(C) कर्मवीर

(D) सरस्वती

Ans. (B)

 

24. कौन-सी कृति मुक्तिबोध की है?

(A) ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’

(B) ‘रास्ता इधर से है’

(C) ‘खंडिता’

(D) ‘द्रौपदी”

 

25. जन-जन का चेहरा एक के रचनाकार है-

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) अज्ञेय

(C) रघुवीर सहाय

(D) ज्ञानेन्द्र पति

Ans. (A)

26. मुक्तिबोध की कविता है-[2018A, I.A.]

(A) ‘गाँव का घर’

(B) ‘जन-जन का चेहरा एक है’

(C) ‘उषा’

(D) ‘पुत्र वियोग’

Ans. (D)

 

 

 

 

27. ‘नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र’ के लेखक है-

ओमप्रकाश वाल्मीकि 

(B) मुक्तिबोध

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ० नगेन्द्र

Ans. (B)

 

28. ‘कामायनी एक पुनर्विचार’ के रचयिता हैं-

(A) डॉ० नगेंद्र

(B) डॉ० रामविलास शर्मा

(C) मुक्तिबोध

(D) नंददुलारे वाजपेयी

Ans. ©

1324
Created on By Education Lecture

Physics Top 70 Objective Quiz

1 / 70

1) समांतर सतह वाले कांच की पट्टी की शक्ति होती है

2 / 70

2) हीरा का अपवर्तनांक करीब होता है

3 / 70

3) किसी बिंदु स्रोत से परिमित दूरी पर तरंगाग्र होता है

4 / 70

4) डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है

5 / 70

5) प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है

6 / 70

6) शुद्ध प्रतिरोध का शक्ति गुणांक होता है

7 / 70

7) सामान्य समायोजन के लिए खगोलीय दूरदर्शी की नली की लंबाई होती है

8 / 70

8) फोको धारा कहा जाता है

9 / 70

9) व्यतिकरण फ्रिंज की चौड़ाई होती है

10 / 70

10) गामा के ने परमाणु के किस विषय की जानकारी देता है

11 / 70

11) एक पतले फिल्म के रंग का कारण है

12 / 70

12) निम्नलिखित में किस भौतिक राशि का पुनवितरण प्रकाश का व्यतिकरण होता है

13 / 70

13) प्रेरकत्व मात्रक होता है

14 / 70

14) कैथोड किरणें होती है

15 / 70

15) बहुमूल्य नागों की पहचान में कौन सहायक होता है

16 / 70

16) वायुमंडल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा

17 / 70

17) स्व प्रेरकत्व का मात्रक होता है

18 / 70

18) निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंगे नहीं है

19 / 70

19) प्रकाश के रंग का कारण है

20 / 70

20) तरंगधैर्य का मान बढ़ाने से अपवर्तनांक का मान

21 / 70

21) प्रेरण कुंडली एक यंत्र है जिसके द्वारा उत्पन्न होती है

22 / 70

22) उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है

23 / 70

23) क्षीणता को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन मात्रक सही है

24 / 70

24) ब्रूस्टर का नियम है

25 / 70

25) ऑप्टिकल फाइबर के सिद्धांत पर काम करती है

26 / 70

26) सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है

27 / 70

27) मनुष्य के आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिंब होता है

28 / 70

28) विद्युत चुंबकीय अवनंदन का कारण है

29 / 70

29) निम्नलिखित में किसका उपयोग पौधा घरों में होता है

30 / 70

30) लेंज का नियम संबंध है

31 / 70

31) जरा दृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग किया जाता है

32 / 70

32) अपचायी ट्रांसफॉर्मर बढ़ाता है

33 / 70

33) विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है

34 / 70

34) LCR परिपथ में अनुनादी की स्थिति में शक्ति गुणांक होता है

35 / 70

35) प्रेरणिक प्रतिघात होता है

36 / 70

36) ट्रांसफार्मर में अपरिवर्तित रहने वाले राशि है

37 / 70

37) किस रंग का तरंग धैर्य सबसे कम होता है

38 / 70

38) श्रेणीबद्ध LCR परिपथ का शक्ति गुणांक होता है

39 / 70

39) चुंबकीय क्षेत्र का मात्रक होता है

40 / 70

40) आभासी धारा होती है

41 / 70

41) एक्स किरणों के गुण वैसे ही है जैसे

42 / 70

42) किसी LCR परिपथ में ऊर्जा का क्षय होता है

43 / 70

43) प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या में प्रकाश को माना जाता है

44 / 70

44) यौगिक सूक्ष्मदर्शी के नली की लंबाई बढ़ाने पर उसकी आवर्धन क्षमता

45 / 70

45) समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है

46 / 70

46) तप्त तार ऐमीटर मपता है प्रत्यावर्ती धारा का

47 / 70

47) एक पूरे चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का माध्य मान होता है

48 / 70

48) सबसे अधिक आवृत्ति होती है

49 / 70

49) अन्योन्य प्रेरण का मात्रक होता है

50 / 70

50) इंद्रधनुष का निर्माण किस कारण से होता है

51 / 70

51) सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिंब होता है

52 / 70

52) प्रकाश के किसी अवरोध से मुड़ने के घटना को कहते हैं

53 / 70

53) प्रकाश के अनुप्रस्थ तरंगे पुष्टि करता है

54 / 70

54) विद्युत चुंबकीय तरंग में विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्रों के बीच का कालांतर होता है

55 / 70

55) संधारित्र का शक्ति गुणांक होता है

56 / 70

56) एक हेनरी बराबर होता है

57 / 70

57) अबिंदुकता दूर करने के लिए इस्तेमाल होता है

58 / 70

58) शुद्ध संधारित्र का कलांतर होता है

59 / 70

59) एक टेसला बराबर होता है

60 / 70

60) चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक होता है

61 / 70

61) प्रतिघात का मात्रक होता है

62 / 70

62) मृगमरीचिका का कारण होता है

63 / 70

63) धातु के बने किसी गोलक को चुंबकीय क्षेत्र में दोलन कराने पर उसकी दोलन गति होती है

64 / 70

64) चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक होता है

65 / 70

65) शुद्ध प्रेरकत्व का शक्ति गुणांक होता है

66 / 70

66) लेंस की क्षमता का मात्रक होता है

67 / 70

67) विद्युत चुंबकीय प्रेरण की खोज की गई थी

68 / 70

68) खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिंब होता है

69 / 70

69) विद्युत फ्लक्स कौन सी राशि है

70 / 70

70) आसमान का रंग नीला देखने का कारण है

Your score is

The average score is 57%

0%

Physics Top 100 Objective Download
Chemistry Top 100 Objective Download 
Telegram Join

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!