Class 12th Hindi Chapter-9 प्रगीत और समाज ka objective question bihar board
9.प्रगीत और समाज –नामवर सिंह
Pdf –9142529134
1.’पंचायती राज’ में क्या खो गया है ? [Sc. & Com. 2021AJ
(A) ईमान
(B) धर्म
(C) पंच परमेश्वर
(D) विश्व-बंधुत्व
उत्तर-(A)
2.’राम की शक्ति पूजा’ किसकी कविता है?
(A) पंत
(B) निराला
(C) दिनकर
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर-(B)
3. ओमप्रकाश ने किस नाट्यशाला की स्थापना की ?
(A) मेघदूत
(B) रंगशाला
(C) प्रेमचंद
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
4. नामवर सिंह द्वारा लिखित ‘प्रगीत और समाज’ क्या है?
(A) आलोचना
(B) निबंध
(C) एकांकी
(D) आत्मकथा
उत्तर-(B)
5. नामवर सिंह किस पत्रिका के संपादक थे?
(A) आलोचना
(B) समन्वय
(C) गंगा
(D) माधुरी
उत्तर – (A)
6.’सूरसागर’ क्या है?
(A) प्रबंध काव्य
(B) गीति काव्य
(C) चम्पू काव्य
(D) खण्ड काव्य
उत्तर -(C)
7.’प्रगीत और समाज’ के लेखक हैं
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) नामवर सिंह
(D) उदय प्रकाश
उत्तर-(C)
8.नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 जुलाई, 1927 को
(B) 20 जून, 1925 को
(C) 27 मई, 1926 को
(D) 22 मई, 1925 को
उत्तर – (A)
9. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की है?
(A) पीली छतरीवाली लड़की
(B) पृथ्वीराजरासो की भाषा
(C) अंतराल
(D) न आनेवाला कल
उत्तर-(B)
10. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की नहीं है?
(A) बकलम खुद
(B) इतिहास और आलोचना
(C) तिरिछ
(D) दूसरी परंपरा की खोज जीवन का एक पूर्ण दृश्य होता
उत्तर-(C)
11. किस काव्य में मानव जीवन का एक पूर्ण दृश्य मिलता है
(A) प्रबंध काव्य
(B) फुटकर कविता संग्रह
(C) खंड काव्य
(D) चंपू काव्य
उत्तर – (A)
12. ‘कविता के नए प्रतिमान’ के लेखक हैं
(A) लक्ष्मीकांत वर्मा
(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(C) शिवदान सिंह चौहान
(D) नामवर सिंह
उत्तर-(D)
13. नामवर सिंह ने किस विषय पर पी० एच० डी० की उपाधि प्राप्त की?
(A) ‘छायावाद’
(B) पृथ्वीराज रासो की भाषा’
(C) कहानी : नई कहानी
(D) ‘इतिहास और आलोचना’
उत्तर-(B)
14. ‘दूसरी परम्परा की खोज’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) अरुण कमल
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) नामवर सिंह
(D) कर्मेन्दु शिशिर
उत्तर (C)
15. ‘हिन्दी के विकास में अपभ्रंश का योग’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) दिनकर
(D) मैनेजर पाण्डेय
उत्तर-(B)
16. इनमें से कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह ने लिखी है?
(A) वाद-विवाद-संवाद
(B) कविता के नए प्रतिमान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
17. नामवर सिंह का जन्म-स्थान कहाँ है?
(A) गदौलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(B) दशाश्वमेघ घाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(C) जीअनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(D) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
उत्तर -(B)
18. नामवर सिंह के माता-पिता थे
(A) लक्ष्मीवर्द्धिनी एवं अंधकार सिंह
(B) यशवर्द्धिनी एवं दीपक
(C) वर्णेश्वरी देवी एवं शहरी सिंह
(D) वागेश्वरी देवी एवं नागर सिंह
उत्तर-(D)