Class 12th Hindi Chapter 13 शिक्षा shiksha objective question 2023

 Class 12th Hindi Chapter 13 शिक्षा shiksha objective question 2023

 

    13.शिक्षा– जे कृष्णमूर्ति

 

1.) शिक्षा शीर्षक के निबंध के निबंधकार कौन हैं– [2021A,10A]

(A) मलयज

(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति

(C) मोहन राकेश

(D) उदय प्रकाश

Ans-B

 

2.जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है ?[Sc. & Com. 2021A

(A) जद कृष्णमूर्ति

(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति

(C) जिद्द कृष्णमूर्ति

(D) सज्जद कृष्णमूर्ति

उत्तर-(B)

 

3.”जहाँ भय है, वहीं मेधा नहीं हो सकती ।” किस पठित पाठ की उक्ति है ? [Sc. & Com. 2021A]

(A) अर्धनारीश्वर

(B) ओ सदानीरा

(C) सिपाही की माँ

(D) शिक्षा

उत्तर-(D)

 

4. लीडबेटर की नजर में जे० कृष्णमूर्ति क्या थे ? (Sc. & Com. 2021AJ

(A) राज्य शिक्षक

(B) देश शिक्षक

(C) विश्व शिक्षक

(D) गाँव शिक्षक

उत्तर- (C)

 

5. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है? [Arts 2018A]

A) रोज

(B) संपूर्ण क्रांति

(C) बातचीत

उत्तर-(D)

 

6.) जो लोग भयभीत हैं वे क्या नहीं हो सकेंगे?

(A) मेधावी 

(B) धनवान 

(C) ज्ञानवान 

(D) बलवान 

उत्तर- (A)

 

7. जे० कृष्णमूर्त्ति के किन विषयों पर लेखन कार्य किया है?

(A) अध्यात्म 

(B) दर्शन 

C शिक्षा

(D) ये तीनों

उत्तर- (D)

 

8. जे० कृष्णमूर्त्ति का जन्म कब हुआ था?

(A) 12 मई, 1895 ई

(B) 10 मई, 1890 ई० 

(C) 7 मई, 1870 ई० 

(D) 5 मई, 1830 ई०

उत्तर- (A)

 

9. जे० कृष्णमूर्त्ति के माता-पिता का क्या नाम है? 

(A) संजीव एवं नारायण जिद्द 

(B) संजीवम्मा एवं नारायणा जिद्दू

(C) निर्जीव एवं नर जिद्द 

(D) संजीव एवं नरा वा कुंजरी 

उत्तर-(B)

 

10. निर्भयतापूर्ण वातावरण निर्माण करने का कार्य कैसा है?

(A) बड़ा कठिन है।

(B) आसान है

(C) श्रम युक्त है.

(D) बेकार है

उत्तर- (A)

 

11. ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है?

(A) अब्दुल कलाम आजाद

(B) पट्टाभि सीतारमैया

(C) जे० कृष्णमूर्ति

(D) जाबिर हुसैन

उत्तर- (C)

 

12. संपूर्ण विश्व किथर अग्रसर हो रहा है?

(A) नाश की ओर

(B) विकास की ओर

(C निर्माण की ओर

(द) इनमें से कोई नहीं

Ans-A

 

13. जे० कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-तथ्य सही हैं

(A) वे प्रायः लिखते थे 

(B) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे

(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे 

(D) वे उपन्यासकार थे

उत्तर- (B)

 

14. जे० कृष्णमूर्त्ति की पुस्तकों के नाम बताइए

(A) ‘द ऑनली रिवाल्यूशन’ 

(B) ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम

(C) ‘कृष्णमूर्तिज नोटबुक’ 

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D)

 

15. जे० कृष्णमूर्त्ति क्या करते थे?

(A) बोलते थे

(B) बोलते और लिखते थे

(C) लिखते थे

(D) कुछ नहीं करते थे

उत्तर – (A)

 

16. जे० कृष्णमूर्त्ति का निधन कब हुआ था?

(A) 15 फरवरी, 1984 

(B) 16 फरवरी, 1985

(C) 17 फरवरी, 1986

(D) 18 फरवरी, 1987

उत्तर – (C)

 

17. जे० कृष्णमूर्त्ति का जन्म स्थान कहाँ है?

(A) दनपल्ली, चित्तूर, आंध्रप्रदेश

(B) सदनपल्ली, चित्तूर, अरुणाचल प्रदेश

(C) दनादनपल्ली, चित्तूर, बंगाल

(D) मदनपल्ली, चित्तूर, आंध्रप्रदेश

उत्तर- (D)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!