Class 12th Hindi Chapter 13 शिक्षा shiksha objective question 2023
13.शिक्षा– जे कृष्णमूर्ति
1.) शिक्षा शीर्षक के निबंध के निबंधकार कौन हैं– [2021A,10A]
(A) मलयज
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश
Ans-B
2.जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है ?[Sc. & Com. 2021A
(A) जद कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जिद्द कृष्णमूर्ति
(D) सज्जद कृष्णमूर्ति
उत्तर-(B)
3.”जहाँ भय है, वहीं मेधा नहीं हो सकती ।” किस पठित पाठ की उक्ति है ? [Sc. & Com. 2021A]
(A) अर्धनारीश्वर
(B) ओ सदानीरा
(C) सिपाही की माँ
(D) शिक्षा
उत्तर-(D)
4. लीडबेटर की नजर में जे० कृष्णमूर्ति क्या थे ? (Sc. & Com. 2021AJ
(A) राज्य शिक्षक
(B) देश शिक्षक
(C) विश्व शिक्षक
(D) गाँव शिक्षक
उत्तर- (C)
5. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है? [Arts 2018A]
A) रोज
(B) संपूर्ण क्रांति
(C) बातचीत
उत्तर-(D)
6.) जो लोग भयभीत हैं वे क्या नहीं हो सकेंगे?
(A) मेधावी
(B) धनवान
(C) ज्ञानवान
(D) बलवान
उत्तर- (A)
7. जे० कृष्णमूर्त्ति के किन विषयों पर लेखन कार्य किया है?
(A) अध्यात्म
(B) दर्शन
C शिक्षा
(D) ये तीनों
उत्तर- (D)
8. जे० कृष्णमूर्त्ति का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 मई, 1895 ई
(B) 10 मई, 1890 ई०
(C) 7 मई, 1870 ई०
(D) 5 मई, 1830 ई०
उत्तर- (A)
9. जे० कृष्णमूर्त्ति के माता-पिता का क्या नाम है?
(A) संजीव एवं नारायण जिद्द
(B) संजीवम्मा एवं नारायणा जिद्दू
(C) निर्जीव एवं नर जिद्द
(D) संजीव एवं नरा वा कुंजरी
उत्तर-(B)
10. निर्भयतापूर्ण वातावरण निर्माण करने का कार्य कैसा है?
(A) बड़ा कठिन है।
(B) आसान है
(C) श्रम युक्त है.
(D) बेकार है
उत्तर- (A)
11. ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है?
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) जाबिर हुसैन
उत्तर- (C)
12. संपूर्ण विश्व किथर अग्रसर हो रहा है?
(A) नाश की ओर
(B) विकास की ओर
(C निर्माण की ओर
(द) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
13. जे० कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-तथ्य सही हैं
(A) वे प्रायः लिखते थे
(B) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे
(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे
(D) वे उपन्यासकार थे
उत्तर- (B)
14. जे० कृष्णमूर्त्ति की पुस्तकों के नाम बताइए
(A) ‘द ऑनली रिवाल्यूशन’
(B) ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम
(C) ‘कृष्णमूर्तिज नोटबुक’
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
15. जे० कृष्णमूर्त्ति क्या करते थे?
(A) बोलते थे
(B) बोलते और लिखते थे
(C) लिखते थे
(D) कुछ नहीं करते थे
उत्तर – (A)
16. जे० कृष्णमूर्त्ति का निधन कब हुआ था?
(A) 15 फरवरी, 1984
(B) 16 फरवरी, 1985
(C) 17 फरवरी, 1986
(D) 18 फरवरी, 1987
उत्तर – (C)
17. जे० कृष्णमूर्त्ति का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) दनपल्ली, चित्तूर, आंध्रप्रदेश
(B) सदनपल्ली, चित्तूर, अरुणाचल प्रदेश
(C) दनादनपल्ली, चित्तूर, बंगाल
(D) मदनपल्ली, चित्तूर, आंध्रप्रदेश
उत्तर- (D)