Class 12th Hindi Chapter 10 जूठन VVI Objective Question 2023
10.) जूठन ओमप्रकाश वाल्मीकि
PDF–9142529134
1.) ‘दलित साहित्य का सौंदर्य’ नामक आलोचना पुस्तक किसने लिखी है ? [Sc. & Com. 2021A]
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) मलयज
(C) दिनकर
(D) नामवर सिंह
उत्तर -(A)
2.) ‘जूठन’ क्या है? [Sc. & Com. 2018A, 2015A, 2009AJ
(A) जूठा
(B) कहानी
(C) शब्दचित्र
(D) आत्मकथा
उत्तर-(D)
- ‘जूठन’ शीर्षक रचना हिन्दी साहित्य की कौन-सी विधा है? [Sc. & Com. 2017A]
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) आत्मकथा
(D) उपन्यास
उत्तर – (C)
- ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना है – [Sc. & Com. 2012A; Arts 2012AJ
(A) रोज
(B) तिरिछ
(C) जूठन
(D) उसने कहा था
उत्तर- (C)
5.) ‘जूठन’ के रचनाकार हैं [Arts. 2017A]
(A) उदय प्रकाश
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) अज्ञेय
उत्तर -(B)
6.) स्कूल के हेडमास्टर का क्या नाम था?
(A) बलीराम
(B) कलीराम
(C) दीनूराम
(D) धनीराम
उत्तर-(B)
- कौन रोते-रोते मैदान में झाडू लगाने लगा?
(A) कँवल भारती
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) दयाराम पँवार
(D) ओम भारती
Ans-B
- कौन प्यार से वाल्मीकि को मुंशीजी कहा करते थे?
(A) मुख्यमंत्री
(B) हेडमास्टर साहब
(C) पिताजी
(D) मुखियाजी
Ans_C
- लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म हुआ था?
(A) 30 जून, 1950 को
(B) 23 मई, 1949 को
(C) 18 अगस्त, 1948 को
(D) 25 मई, 1942 को
Ans_A
- ‘सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार हैं
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) कृष्णा सोबती
(D) कमलेश्वर
Ans_B
- ओमप्रकाश वाल्मीकि के कहानी-संग्रह का नाम है
(A) जूठन (आत्मकथा)
(B) सलाम
(C) घुसपैठिए ‘जूठन’ में चित्रण हुआ है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
12.) जो थाने में चित्रण हुआ है–
(A) राजनीतिक विडंबना का
(B) सामाजिक विषमता का
(C) ऐतिहासिक चेतना का
(D) शैक्षिक परिवेश का
उत्तर-(B)
13.) आत्मकथा लेखक की माँ किसके यहाँ काम करती थी?
(A) सोमदत्त तगा के घर
(B) यज्ञदत्त तगा के घर
(C) ब्रह्मदेव तगा के घर
(D) ज्ञानदेव तगा के घर
उत्तर-(C)
- सुरेन्द्र सिंह किसका पोता था?
(A) सुखदेव सिंह त्यागी
(B) रामदेवी त्यागी
(C) गणपति त्यागी
(D) हरेराम त्यागी
उत्तर (A)
- ओमप्रकाश वाल्मीकि के कविता-संकलन का नाम है
(A) सदियों का संताप
(B) बस्स! बहुत हो चुका
(C) अब और नहीं
(D) उपर्युक्त सभी
Ans_D
- ओमप्रकाश वाल्मीकि हिन्दी के किस आंदोलन से जुड़े महत्त्वपूर्ण रचनाकार हैं?
(A) दलित आंदोलन
(B) समाजवादी आंदोलन
(C) अकविता आंदोलन
(D) नयी कविता आंदोलन उत्तर
Ans_A
- कौन-सा मास्टर है वो, मेरे लड़के से झाडू लगवाते हैं?”-यह किसका कथन है?
(A) लेखक की माँ
(B) लेखक के चाचा का
(C) लेखक के पिताजी का
(D) लेखक की बड़ी भाभी का
उत्तर-(C)
- ‘दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र’ नामक आलोचना पुस्तक किसने लिखी है?
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) मलयज
(D) नामवर सिंह
उत्तर – (A)
- ओमप्रकाश वाल्मीकि को कौन-कौन सम्मान प्राप्त हुआ?
(A) डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, 1993; परिवेश सम्मान, 1995
(B) जयश्री सम्मान, 1996
(C) कथाक्रम सम्मान, 2000
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
- ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) करला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(B) सरला, मुजफ्फरपुर, बिहार
(C) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(D) ठरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
उत्तर -(C).