Class 12th Biology Chapter 4 Reproduction Health Objective Question 2023

Class 12th Biology Chapter 4 Reproduction Health Objective Question 2023

 

Welcome To My YouTube Channel         Education Lecture

Biology 12th PDF के लिए 9142529134

4. जनन स्वास्थ्य

1. जनसंख्या अधिक होने से : [BSEB, 2017 (C)]

(A) प्रति व्यक्ति आयु कम हो जाएगी

(B) प्रति व्यक्ति आयु ज्यादा हो जाएगी

(C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा

(D) उपर्युक्त में से सभी

 

1. Due to overpopulation : [BSEB, 2017 (C)]

(A) Per capita age will decrease

(B) the per capita age will increase

(C) the health of the general public will be good

(D) all of the above

 

Ans. (A)

 

2. वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोध की सर्वाधिक मान्य विधि है :

 

(A) ट्यूबेक्टॉमी

(B) डायफ्राम्स

(C) अन्तःगर्भाशयी युक्तियाँ

(D) सर्वाइकल कैप

 

2. At present, the most accepted method of contraception in India is:

(A) Tubectomy

(B) diaphragms

(C) intrauterine devices

(D) Cervical Cap

 

Ans. ©

 

3. गर्भाशय में कॉपर-टी के एक प्रभावी एवं अंतः गर्भाशयी युक्ति होने का मुख्य कारण है [BSEB, 2018 (A))

 

(A) शुक्राणुओं की निषेचन क्षमता में कमी

(B) गर्भाशय में कॉपर आयन मोचित होने के कारण शुक्राणुओं की

भक्षकाणु क्रिया में वृद्धि

(C) शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी

(D) उपर्युक्त में से सभी

 

3. The main reason why Copper-T is an effective and intrauterine device in the uterus [BSEB, 2018(A))

 

(A) decrease in the fertilization capacity of sperms

(B) sperm count due to release of copper ions in the uterus

increase in bacterial activity

(C) Decreased motility of sperms

(D) all of the above

 

Ans. (D)

 

4.) भारत में प्रथम जनगणना प्रारंभ हुई

4.) First Census started in India

 

(A) 1851 में

(C) 1921 में

(B) 1891 में

(D) 1951 में

 

Ans. (B)

 

5. उच्च मत्यु दर के कारण जनसंख्या में तीव्र ह्रास कहलाता है :

(A) जनसंख्या घनत्व

(B) जनसंख्या अवनपन

(C) जनसंख्या विस्फोट

(D) इनमें सभी

 

5. Rapid decline in population due to high death rate is called:

(A) Population Density

(B) Population Deterioration

(C) Population explosion

(D) all of them

 

Please Subscribe And Like

 

Ans. (B)

 

6. एम्नीओसेन्टेसिस एक प्रक्रिया है :

 

(A) हृदय में विकार जानने की

(B) दिमाग में कमी ज्ञात करने की

(C) भ्रूण में आनुवंशिक विकार ज्ञात करने की

(D) उपरोक्त सभी

 

6. Amniocentesis is a procedure of:

(A) to know the disorder in the heart

(B) to detect deficiency in the brain

(C) To find out the genetic disorder in the fetus

(D. ALL OF THE ABOVE

 

Ans. ( C ) Education Lecture

 

7. ‘सहेली’ जो कि मादा गर्भनिरोधक पुटिका (गोली) है, प्रयोग की जाती है :

 

(A) रोजाना

(C) तिमाही

(B) साप्ताहिक

(D) मासिक

Google website ➡️ educationlecture.com

 

 

7. ‘Saheli’ which is a female contraceptive vesicle (pill) is used for :

(A) daily

(C) quarter

(B) Weekly

(D) Monthly

 

Ans. (B)

 

8. RU-486 दवा प्रयोग की जाती है :

 

(A) गर्भनिरोधन में

(B) गर्भपात कारक के रूप में

(C) एम्नियोसेन्टेसिस में

(D) म्यूटाजन के रूप में

 

8. RU-486 The drug is used for:

(A) in contraception

(B) As a miscarriage factor

(C) in amniocentesis

(D) as a mutagen

 

Ans. (B)

 

9. जन्म नियंत्रण की सर्वाधिक उपयुक्त विधि है:

 

(A) गर्भपात

(b) मुखीय गोलियाँ

(C वीर्यसेचन

(D) बंध्याकरण

 

9. The most suitable method of birth control is:

(A) Abortion

(b) Oral tablets

(C insemination

(D) sterilization

 

Ane (D

 

 

10. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा कौन-सी गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है ?

 

(B) संयुक्त गोली

(A) माला-D

(C) सहेली

(D) निरोध

 

10. Which contraceptive pill has been prepared by the Central Drug Research Institute?

(B) Combined bullet

(A) Mala-D

(C) friend

(D) detention

 

 

Ans. (C)

 

 

11. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं ? [BSEB, 2019 (A))

 

(A) नैटेलिटी

(B) मोर्टेलिटी

(C) माइग्रेटरी

(D) इन्टेब्रिटी

 

11. What is the number of deaths in a particular population at a particular time and place called? [BSEB, 2019 (A))

(A) Natality

(B) Mortality

(C) Migratory

(D) Integrity

 

 

Ans. (B) Education Lecture

 

12. निम्न में से कौन रिट्रोवाइरस द्वारा उत्पन्न होता है।

 

(A) सुजाक

(B) एड्स

(C) ट्राइकोमोनिएसिस

(D) सिफलिस

 

12. Which of the following is caused by retrovirus?

(A) gonorrhea

(B) AIDS

(C) Trichomoniasis

(D) Syphilis

 

Ans. (B)

 

13. परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया :

13. Family planning program launched:

 

(A) 1920

(B) 1930

(D) 1951

(C) 1950

 

Ans. (D)

 

14. बढ़ रही मानव भ्रूण का पहला संकेत क्या है ?

[BSEB, 2019 (C)]

 

(A) भ्रूण के आंदोलन

(B) स्टेथोस्कोप द्वारा हृदय ध्वनि को सुनकर

(C) अंगों का विकास

(D) इनमें से कोई नहीं

 

14. What is the first sign of a growing human fetus?

[BSEB, 2019 (C)]

(A) Movement of the fetus

(B) listening to the heart sound with a stethoscope

(C) development of organs

(D) none of these

 

Ans–B

 

15. ‘सहेली’ क्या है ?

 

(A) गर्भधारण की मुखीय गोली

(B) नॉन-स्टेरॉयडल गोला

(C) मानव मादा के लिए मुखीय गर्भ निरोधक

(D) (B) तथा (C) दोनों

 

15. What is a ‘friend’?

(A) Oral pill of conception

(B) Non-Steroidal Gola

(C) oral contraceptive for human female

(D) (B) and (C) both

 

Ans. (D)

 

16. परखनली शिशु के संबंध में सत्य है

 

(A) मादा के जननांग में निषेचन तथा परखनली में वृद्धि

(B) जन्मपूर्व शिशु को इन्क्यूवेटर में रखना

(C) जननांगों से बाहर निषेचन तथा गर्भाशय में परिवर्धन

(D) निषेचन तथा परिवर्धन गर्भाशय के बाहर

 

16. True about test tube baby

(A) fertilization in the female genitalia and growth in the test tube

(B) placing the baby in the incubator before birth

(C) fertilization outside the genitals and development in the uterus

(D) fertilization and development outside the uterus

 

Ans. (C)

 

17. निम्न में से कौन-सी जन्म नियंत्रण युक्ति स्त्री द्वारा प्रयोग नहीं की जाती है ?

 

(A) डायफ्राम

(B) मुखीय गोली

(C) निरोध

(D) कॉपर-टी

 

17. Which of the following birth control device is not used by women?

(A) diaphragm

(B) Oral tablet

(C) detention

(D) Copper-T

 

Ans. (C)

 

18. जन्मपूर्व भ्रूण को जाँचने की विधि का नाम है

 

(A) लेप्रोस्कोपी

(B) एम्निओसेन्टेसिस

(C) वीर्यसेचन

(D) कोइटस इण्टरप्ट्स

 

18. The name of the method of testing the fetus before birth is

(A) Laparoscopy

(B) Amniocentesis

(C) insemination

(D) coitus interrupts

 

Ans. (B)

 

19. परखनली शिशु एक तकनीकी है जिसमें :

 

(A) अण्डवाहिनी से युग्मनज लेकर संवर्धित किया जाता है, फिर इसे रोपित करते हैं

(B) अण्डाणु लेकर, फिर इसे निषेचित कराकर रोपित करते हैं

(C) शुक्राणु एवं अण्डाणु का संलयन होता है और युग्मनज का

विकास परखनली में होता है।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

19. Test tube baby is a technology in which :

 

(A) cultured by taking zygote from oviduct, then transplanting it

(B) takes ovum, then fertilizes it and plants it

(C) fusion of sperm and egg takes place and zygote

Growth takes place in a test tube.

(D) none of the above

 

Ans. (B)

 

20. गर्भनिरोधक पुटिका में प्रोजेस्ट्रॉन :

 

(A) अण्डोत्सर्ग को रोकता है

(B) इस्ट्रोजन का दमन करता है

(C) युग्मनज के एण्डोमीट्रियम में व्यवस्थित होने को रोकता है।

(D) उपर्युक्त सभी

 

20. Progesterone in the contraceptive vesicle:

(A) stops ovulation

(B) suppresses estrogen

(C) prevents the settling of the zygote in the endometrium.

(D) All of the above

 

Ans. (A)

 

21. जन्म नियंत्रण की एक विधि है:

21. A method of birth control is:

(B) HJF

(A) GIFT

(D) IUDs

 

Ans. (D)

 

Ans. (D)

 

22. कौन-सी तकनीकी पुरुषों से संबंधित है

 

(A) मुखीय गोली

(B) ट्यूबेक्टोमी

(C) वासेक्टोमी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

22. Which technical is related to men

(A) Oral tablet

(B) Tubectomy

(C) Vasectomy

(D) none of these

 

Ans. (C)

 

23. कॉपर-टी रोकता है:

[BSEB, 2010, 2013, 2019 (C), 2020 (A)]

 

(A) निषेचन को

(B) अण्डजनन को

(C) यूटेरस की दीवारों पर इम्ब्रियों के बनने को

(D) रिप्रोडक्टिव डक्ट में रुकावट को

 

23. Copper-T Prevents:

[BSEB, 2010, 2013, 2019 (C), 2020 (A)]

(A) fertilization

(B) to spawn

(C) the formation of embryos on the walls of the uterus

(D) blockage in the reproductive duct

 

Ans. (B)

 

24. स्तनपान अनार्तव संबंधित है।

 

(A) गर्भनिरोधन की अस्थाई विधि

(B) आर्तव का अभाव

(C) गर्भनिरोधन की स्थाई विधि

(D) एक यौन संचारित रोग

 

24. Breastfeeding is related to menorrhagia.

(A) Temporary method of contraception

(B) absence of menstruation

(C) Permanent method of contraception

(D) a sexually transmitted disease

 

Ans. (D)

 

25. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :

 

(A) केलोग्राफी

(B) मनो जीवविज्ञान

(C) बायोग्राफी

(D) डेमोग्राफी

 

25. The study of population is called:

(A) Calography

(B) Psychobiology

(C) Biography

(D) Demography

 

 

• Ans. (D)

 

26. मानव जनसंख्या वृद्धि है:

 

(A) लॉग

(C) एक्स पोटेन्शियल

(B) स्थिर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

26. Human population growth is:

(A) log

(C) X potential

(B) stable

(D) none of these

 

Ans. (D)

 

27, मानव द्वारा कौन-सी सबसे बड़ी कठिनता का सामना किया जा रहा है ?

 

(A) जनसंख्या विस्फोट

(B) ओजोन परत का क्षरण

(C) प्राकृतिक स्रोतों का क्षरण

(D) मृदा अपरदन

 

What is the biggest difficulty faced by human beings?

(A) Population explosion

(B) depletion of ozone layer

(C) degradation of natural sources

(D) soil erosion

 

Ans. (A)

 

28. संतानोत्पत्ति नियंत्रण के क्या उपाय हैं ?

 

(A) हॉर्मोनल विधियाँ

(B) प्राकृतिक विधियाँ

(C) यांत्रिक विधियाँ

(D) इनमें सभी विधियाँ

 

28. What are the methods of control of progeny?

(A) Hormonal methods

(B) Natural Methods

(C) Mechanical methods

(D) All of these methods

 

Ans. (D)

 

29. प्रथम मानव जनसंख्या विस्फोट का कारण हुआ :

 

(A) कृषि

(B) औद्योगिकीकरण

(D) सभ्यता में परिवर्तन

(C) तकनीक

 

29. The first human population explosion was caused by :

(A) Agriculture

(B) Industrialization

(D) change in civilization

(C) Technique

 

Ans. (A)

 

30. मादा में मुखीय गर्भनिरोधक किसे रोकती है ?

(A) अण्डोत्सर्ग

(B) निषेचन

(C) रोपर्ण

(B) निषेचन

 

30. What does oral contraception prevent in females?

(A) ovulation

(B) fertilization

(C) Planting

(B) fertilization

 

Ans. (A)

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!