class 12 Hindi हँसते हुए मेरा अकेलापन objective question 2023 | hindi chapter 11

class 12 Hindi हँसते हुए मेरा अकेलापन objective question 2023 | hindi chapter 11

 

11. हँसते हुए मेरा अकेलापन मलयज

 

1. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा की रचना है?

[Sc. & Com. 2018A]

(A) निबंध 

(B) डायरी

(C) लघु कथा 

(D) नाटक

उत्तर-(B)

 

2. पृथ्वी शीर्षक के रचयिता है

(A) ज्ञानेन्द्रपति

(B) त्रिलोचन

(D) नरेश सक्सेना

C) मलयज

उत्तर ©

 

3.’हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक हैं [Arts 2018A]

(A) मोहन राकेश 

(B) मलयज 

(C) उदय प्रकाश

(D) अज्ञेय

उत्तर-(B)

 

4.मलयज का जन्म हुआ था?

(A) 1935 में

(B) 1942 में

(C) 1944 में 

(D) 1936 में

उत्तर -(A)

 

5.मलयज का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) दिल्ली

(B) अहमदाबाद

(C) आजमगढ़

(D) छत्तीसगढ़ 

उत्तर-(C)

 

6. रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है?

(A) द्वंद्वात्मक

(B) सहयोगात्मक

(C) नकारात्मक

(D) निषेधात्मक

 

उत्तर -(A)

7.) मलयज के पिता का नाम था

(A) गणपति देव 

(B) त्रिलोकी नाथ

(C) प्रभा शंकर

(D) नीलकंठ

उत्तर-(B)

 

8.मलयज का मूल नाम था

(A) रमेश श्रीवास्तव

(B) भरतजी श्रीवास्तव 

(C) सुधाकर श्रीवास्तव

(D) रामेश्वर श्रीवास्तव

 

9.कौन-सी रचना मलयज की है?

(A) एक चादर मैली सी

(B) भीनी-भीनी बीनी चदरिया

(C) कविता से साक्षात्कार

(D) मौत मुस्कुराई

उत्तर-(C)

 

10. सुरक्षा कहाँ हो सकती है

(A) घर के भीतर

(B) अँधेरे में

(C) पलायन में कविता-संग्रह है

(D) चुनौती को झेलने में

उत्तर-(D

 

10. सुरक्षा कहाँ हो सकती है?

(A) घर के भीतर (C) पलायन में

 

11. कविता-संग्रह है–

(A) जख्म पर धूल

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन 

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) कविता से साक्षात्कार

 

12. कौन-सी रचना मलयज की नहीं है?

(A) जख्म पर धूल

(B) संवाद और एकालाप

(D) सुनो राधिके

(C) ‘रामचंद्र शुक्ल’

उत्तर-(D)

 

13. मलयज की मृत्यु हुई थी?

(A) 32 वर्ष की उम्र में

(B) 35 वर्ष की उम्र में

(C) 45 वर्ष की उम्र में

(D) 36 वर्ष की उम्र में

उत्तर – (C)

 

14. किस पाठ में आया है- “आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थ को रचता भी है?”

(A) अर्द्धनारीश्वर

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(C) शिक्षा

(D) सिपाही की माँ

उत्तर-(B)

 

15. “हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है।” – यह कथन किसका है?

(A) जयशंकर प्रसाद का

(B) ‘अज्ञेय’ का

(C) मलयज का

(D) प्रेमचंद का

 

उत्तर ©

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!