Class 10th Hindi एक वृक्ष की हत्या objective question 2023 matric

Class 10th Hindi एक वृक्ष की हत्या objective question 2023 matric 

 

एक वृक्ष की हत्या चैप्टर- 8

 

1. आत्मजयी’ किसकी रचना है?

(A) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना 

(B) कुँवर नारायण

(C) मुक्तिबोध

(D) रघुवीर सहाय

Ans. – (B)

 

2. ‘चक्रव्यूह’ के रचनाकार हैं

(A) कुँवर नारायण

(B) नागार्जुन

(C) धर्मवीर भारती

(D) नरेन्द्र शर्मा

Ans. (A)

 

3. दूर से कौन ललकारता है?

(A) दुश्मन

(B) डाकू

(C) चौकीदार

(D) वृक्ष चौकीदार

Ans. – (D)

 

4. कवि के अंदेशों में कौन था?

(A) एक जानी दुश्मन

(B) एक नेता

(C) एक संन्यासी

(D) एक दोस्त

Ans. – (A)

 

5. कुँवर नारायण का जन्म किस शहर में हुआ था?

(A) कानपुर

(B) इलाहाबाद

(C) लखनऊ

(D) पटना

Ans. (C)

 

6. “बचाना है मनुष्य को जंगल हो जाने से”- 

इस कथन के माध्यम से कवि मनुष्य के सम्बन्ध में क्या सोचता है?

(A) मनुष्य सभ्य है

(B) मनुष्य सुसंस्कृत है। 

(C) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है।

(D) मनुष्य सामाजिक प्राणी है।

Ans. (C)

 

7. कुँवर नारायण का जन्म कब हुआ?

(A) 17 अगस्त, 1925 

(B) 19 सितम्बर, 1927

(C) 21 अक्टूबर, 1929

(D) 23 नवम्बर, 1931

Ans. – (B)

 

8. ‘कुंवर’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) प्रेमचन्द पुरस्कार 

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं 

Ans (C)

 

9. कुँवर नारायण की प्रसिद्ध कृति कौन-सी है?

(A) आत्मजयी

(B) कालजयी

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) इनमें कोई नहीं

Ans-(A)

 

10. कवि को वृक्ष कैसा लगता है?

(A) युवा चौकीदार की तरह 

(B) शान से खड़े चौकीदार की तरह

(C) बूढ़े चौकीदार की तरह 

(D) नतमस्तक चौकीदार की तरह

Ans- (C)

 

11. कवि ने घर लौटने पर दरवाजे पर क्या नहीं देखा?

(A) माँ को 

(B) पिताजी को 

(C) तुलसी के पौधे को

(D) बूढ़े चौकीदार वृक्ष को 

Ans. (D)

 

12. ‘कुँवर’ ने लिखने की शुरुआत कब से की?

(A) 1948 ई० के आसपास 

(B) 1950 ई० के आसपास

(C) 1952 ई० के आसपास 

(D) 1954 ई० के आसपास 

Ans. (B)

 

13. ‘एक वृक्ष की हत्या’ किससे जुड़ी हुई है?

(A) मौत से

(B) पेड़-पौधों से

(C) पर्यावरण से

(D) इनमें कोई नहीं

Ans.-(C)

 

14. ‘एक वृक्ष की हत्या पाठ में कवि किसकी रक्षा को कविता का केन्द्र मानते हैं?

(A) वृक्ष की रक्षा 

(B) मानवता की रक्षा

(C) पृथ्वी की रक्षा

(D) वायुमंडल की रक्षा

Ans.(B)

 

15. बचाना है ‘नदियों को’

(A) तालाब हो जाने से

(B) कुआँ हो जाने से

(C) नाला हो जाने से 

(D) समुद्र हो जाने से

 

Ans. – (C)

 

16. ‘कुँवर नारायण’ का काव्य-संग्रह है

(A) आत्मजयी

(B) चक्रव्यूह

(C) परिवेश

(D) इनमें सभी

Ans.–(D)

 

17. ‘आकारों के आस-पास कुँवर नारायण की कृति है

(A) कहानी-संग्रह 

(B) काव्य-संग्रह 

(C) समीक्षात्मक

(D) उपन्यास

 

Ans. (A)

 

18. कुँवर नारायण का समीक्षात्मक पहलू है 

(A) मेरे साक्षात्कार 

(B) आज और आज से पहले 

(C) हम तुम

(D) कोई दूसरा नहीं

Ans.-(B)

 

19. ‘वर्दी’ कौन-सा कारक है?

(A) कर्म

(B) अधिकरण

(C) करण

 (D) इनमें कोई नहीं

Ans. – (C)

 

20. ‘धूप’ कौन-सा कारक है?

(A) कर्म

(B) अधिकरण

(C) करण

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:-(B)

 

21. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है?

(A) पहाड़ 

(B) व्यक्ति 

(C) वृक्ष

(D) सैनिक

 

Ans.- (C)

PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th हिन्दी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!