Class 10th Hindi अक्षर ज्ञान chapter 10 objective question
अक्षर – ज्ञान चैप्टर – 10
1.’बीजाक्षर’ किसकी कृति है?
(A) कृष्णा सोबती
(B) अर्चना वर्मा
(C) अनामिका
(D) स्नेहलता
Ans. (C)
2. “गलत पते की चिट्ठी किस विधा की
कृति है ?
(A) उपन्यास
(B) काव्य संकलन
(C) निबंध
(D) कहानी
Ans. (B)
3. ‘मन अर्जुन मन कृष्ण’ किसकी कृति
(A) विवकी राय
(B) अमरकान्त
(C) निरूपमा सेवती
(D) अनामिका
Ans- (D)
4.’अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कविता में किस
मनोविज्ञान का आधार है? लिया गया है?
(A) स्त्री मनोविज्ञान
(B) बाल मनोविज्ञान
(C) वृद्ध मनोविज्ञान
(D) किशोर मनोविज्ञान
Ans. (B)
5. ‘अक्षर-ज्ञान’ किनकी काव्य कृति है?
(A) अर्चना वर्मा
(B) कृष्णा सोबती
(C) स्नेहलता
(D) अनामिका
Ans. (D)
6.अनामिका का जन्म कब हुआ?
(A) 7 अप्रैल, 1959 को
(B) 17 मई, 1960 को
(C) 17 अगस्त, 1961 को
(D) 17 सितम्बर, 1962 को
Ans- (C)
7. अनामिका के जन्म कहाँ हुआ ?
(A) समस्तीपुर, बिहार
(B) मुजफ्फरपुर, बिहार
(C) सोनपुर, बिहार
(D) धरमपुर, बिहार
Ans. (B)
8. इनके पिता का नाम था
(A) श्यामनंदन किशोर
(B) रामानन्द तिवारी
(C) वृजानन्द माथुर
(D) दामोदर अग्रवाल
Ans. (A)
‘खालिस’ शब्द है
(A) ग्रीक
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) देवनागरी
Ans. (C)
10. अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अंटता?
(A) ‘क’
(B) ‘ख’
(C) ‘इ’
(D) ‘ब’
Ans. (A)
11. किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है?
(A) कवयित्री
(B) अबोध बालक
(C) ज्ञानी
(D) इनमें कोई नहीं
Ans.(B)
12. बालक ‘इ’ के ‘ड’ को क्या समझता है?
(A) माँ
(B) बालक
(C) कवि
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
13. कविता ‘अक्षर-ज्ञान’ में ‘ड़’ को क्या कहा गया है?
(A) भाई बहन
(B) माँ-बेटा
(C) पिता-पुत्र
(D) इनमें कोई नहीं
Ans.(B)
14. खालिस (खरा या शुद्ध) बेचैनी किसकी है?
(A) माँ की
(B) पिता की
(C) बेटे की
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)
15. कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है?
(A) घड़ी
(B) घमंड
(C) घंटी
(D) घड़ा
Ans.-(D)
16. कवयित्री अनामिका ने इनमें से किसका सम्पादन किया?
(A) कहती है औरतें
(B) गलत पते की चिट्ठी
(C) बीजाक्षर
(D) अनुष्टुप
Ans. (A)
17. कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है
(A) कहती है औरतें
(B) स्त्रीत्व का मानचित्र
(C) मातृत्व
(D) आज की नारी
Ans. (B)
18. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया?.
(A) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार
(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(C) गिरजा कु० माथुर पुरस्कार
(D) इनमें सभी
Ans:-(D)
19. कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखन है
(A) मेमोरियल पोएट्री
(B) पोस्ट एलिएट पोपटी
(C) टूथ पोएट्री
(D) इनमें सभी
PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th हिन्दी)
Ans.(B)