भारत से हम क्या सीखें Hindi chapter 3 class 10th | matric Chapter 3 hindi

भारत से हम क्या सीखें Hindi chapter 3 class 10th | matric Chapter 3 hindi

भारत से हम क्या सीखें चैप्टर- 3

PDF CONTACT:- 7050175679 (Class 10th हिन्दी)

 

1.’भारत से हम क्या सीखें’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) विवेकानन्द

(B) मैक्समूलर

(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर 

(D) दयानन्द सरस्वती

 

Ans. – (B)

 

2. ‘नृवंश विद्या’ का सम्बन्ध किससे है? 

(A) वनस्पतिविज्ञान से

(B) प्राणिविज्ञान से

(C) मानवविज्ञान से

(D) अंतरिक्षविज्ञान से

Ans. (C)

 

3. वारेन हेस्टिंग्स था –

 (A) फारस का राजा

(B) भारत का गवर्नर जेनरल

(C) महान दार्शनिक

(D) प्रसिद्ध समाज सुधारक 

Ans. (B)

 

4.`दारिस` क्या है ?

 

(A) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का

(B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का 

(C) एक देवता

(D) एक धार्मिक ग्रंथ

Ans. -(B)

 

5. प्लेटो का सम्बन्ध किस देश से है?

(A) इटली से

(B) स्पेन से

(C) भारत से

(D) यूनान से

Ans. – (D)

 

शाहनामा’ का रचनाकाल है

(A) सातवीं-आठवीं सदी

(B) दसवीं-ग्यारहवीं सदी 

(C) चौथी-पाँचवीं सदी

(D) पाँचवीं-छठी सदी

Ans. – (B)

 

7. ‘मुण्डा’ किस देश की जाति है?

(A) मंगोल 

(B) चीन 

(C) मुल्तान 

(D) भारत 

Ans. – (D)

 

8. संस्कृत का ‘अग्नि’ शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है?

(A) एग्निस 

(B) आग्निस 

(C) इग्निस 

(D) ओग्निस 

Ans. – (C) 

 

9. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी?

(A) 1957 ई० में 

(B) 1750 ई० में 

(C) 1790 ई० में

(D) 1783 ई० में

Ans. – ( D )

 

10. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ में ‘नए सिकन्दर’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(A) भारत के वीरों के लिए

(B) यूरोप के वीरों के लिए

(C) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए 

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. – ( C )

 

11. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ है

(A) लघु मानव 

(B) महामानव

(C) प्राचीन मानव

(D) निर्धन मानव

Ans. (C)

 

12. हकर्स थे

(A) वनस्पति वैज्ञानिक 

(B) भूगर्भशास्त्री

(C) प्राणिवैज्ञानिक 

(D) पुरातत्त्वविद्

Ans. (A)

 

13. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ? 

(A) 6 सितम्बर, 1823

(B) 6 अक्टूबर, 1823 (5)

(C) 6 नवम्बर 1823

(D) 6 दिसम्बर, 1823

Ans- (D)

 

14. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) रत्नापार्क, नेपाल

(B) डेसाउ, जर्मनी

(C) वाशिंगटन, अमेरिका 

(D) दिल्ली, भारत 

Ans. – (B)

 

15. मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था ? 

(A) विल्हेल्म मूलर

(B) हेस्टिंग्स मूलर

(C) जॉनसन मूलर

(D) पीटर मूलर

Ans. (A)

 

16. मैक्समूलर को ‘वेदांतियों का वेदांती’ किसने कहा ?

(A) स्वामी सहजानन्द 

(B) स्वामी वल्लभाचार्य

(C) स्वामी विवेकानन्द

(D) स्वामी दयानन्द 

Ans. – (C)

 

17. कालिदास रचित ‘मेघदूतम्’ का पद्यानुवाद किसने किया?

(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर 

(B) स्वामी विट्ठलनाथ

(C) कालिदास

(D) मैक्समूलर

Ans. -(D)

 

18. किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था ? 

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) विल्हेल्म मूलर

(C) फ्रेड्रिक मैक्समूलर

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. – (A)

 

19. कौन प्राचीनतम भाषा है?

(A) हिन्दी 

(B) मराठी 

(C) संस्कृत 

(D) उर्दू

Ans.-(C)

 

20. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई?

(A) 16 अक्टूबर, 1901 

(B) 20 अक्टूबर, 1901

(C) 24 अक्टूबर, 1900 

(D) 28 अक्टूबर, 1900

Ans.-(D)

 

21. मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य किस देश को माना है?

से परिपूर्ण

(A) जापान को 

(B) श्रीलंका को

(C) भारत को

(D) कनाडा को

 

 

 

Ans. – (C)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!