Class 12th Hindi Chapter 10 जूठन VVI Objective Question 2023

Class 12th Hindi Chapter 10 जूठन VVI Objective Question 2023 

 

     10.) जूठन ओमप्रकाश वाल्मीकि

 

PDF–9142529134 

1.) ‘दलित साहित्य का सौंदर्य’ नामक आलोचना पुस्तक किसने लिखी है ? [Sc. & Com. 2021A]

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) मलयज

(C) दिनकर

(D) नामवर सिंह

उत्तर -(A)

 

2.) ‘जूठन’ क्या है? [Sc. & Com. 2018A, 2015A, 2009AJ

(A) जूठा

(B) कहानी 

(C) शब्दचित्र 

(D) आत्मकथा 

उत्तर-(D)

 

  1. ‘जूठन’ शीर्षक रचना हिन्दी साहित्य की कौन-सी विधा है? [Sc. & Com. 2017A] 

(A) कहानी 

(B) निबंध 

(C) आत्मकथा 

(D) उपन्यास

 उत्तर – (C)

 

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना है – [Sc. & Com. 2012A; Arts 2012AJ

(A) रोज

(B) तिरिछ

(C) जूठन

(D) उसने कहा था

उत्तर- (C)

 

5.) ‘जूठन’ के रचनाकार हैं [Arts. 2017A]

(A) उदय प्रकाश

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(C) रामधारी सिंह दिनकर 

(D) अज्ञेय

उत्तर -(B)

 

6.) स्कूल के हेडमास्टर का क्या नाम था?

(A) बलीराम 

(B) कलीराम 

(C) दीनूराम

(D) धनीराम

उत्तर-(B)

 

  1. कौन रोते-रोते मैदान में झाडू लगाने लगा?

(A) कँवल भारती 

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(C) दयाराम पँवार

(D) ओम भारती

Ans-B

 

  1. कौन प्यार से वाल्मीकि को मुंशीजी कहा करते थे? 

(A) मुख्यमंत्री

(B) हेडमास्टर साहब

(C) पिताजी

(D) मुखियाजी

Ans_C

 

  1. लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म हुआ था?

(A) 30 जून, 1950 को 

(B) 23 मई, 1949 को 

(C) 18 अगस्त, 1948 को 

(D) 25 मई, 1942 को

Ans_A

 

  1. ‘सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार हैं

(A) जयशंकर प्रसाद 

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(C) कृष्णा सोबती

(D) कमलेश्वर 

Ans_B

 

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कहानी-संग्रह का नाम है

(A) जूठन (आत्मकथा) 

(B) सलाम

(C) घुसपैठिए ‘जूठन’ में चित्रण हुआ है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D)

 

12.) जो थाने में चित्रण हुआ है–

(A) राजनीतिक विडंबना का 

(B) सामाजिक विषमता का

(C) ऐतिहासिक चेतना का 

(D) शैक्षिक परिवेश का 

उत्तर-(B)

 

13.) आत्मकथा लेखक की माँ किसके यहाँ काम करती थी?

 

(A) सोमदत्त तगा के घर 

(B) यज्ञदत्त तगा के घर

(C) ब्रह्मदेव तगा के घर

(D) ज्ञानदेव तगा के घर

 

उत्तर-(C)

 

  1. सुरेन्द्र सिंह किसका पोता था? 

 

(A) सुखदेव सिंह त्यागी

(B) रामदेवी त्यागी

(C) गणपति त्यागी

(D) हरेराम त्यागी

 

उत्तर (A)

 

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कविता-संकलन का नाम है

 

(A) सदियों का संताप 

(B) बस्स! बहुत हो चुका 

(C) अब और नहीं

(D) उपर्युक्त सभी

 

Ans_D

 

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि हिन्दी के किस आंदोलन से जुड़े महत्त्वपूर्ण रचनाकार हैं?

 

(A) दलित आंदोलन

(B) समाजवादी आंदोलन 

(C) अकविता आंदोलन 

(D) नयी कविता आंदोलन उत्तर

 

Ans_A

 

  1. कौन-सा मास्टर है वो, मेरे लड़के से झाडू लगवाते हैं?”-यह किसका कथन है?

 

(A) लेखक की माँ

(B) लेखक के चाचा का

(C) लेखक के पिताजी का 

(D) लेखक की बड़ी भाभी का 

 

उत्तर-(C)

 

  1. ‘दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र’ नामक आलोचना पुस्तक किसने लिखी है?

 

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि 

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) मलयज

(D) नामवर सिंह

 

उत्तर – (A)

 

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि को कौन-कौन सम्मान प्राप्त हुआ?

 

(A) डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, 1993; परिवेश सम्मान, 1995

(B) जयश्री सम्मान, 1996 

(C) कथाक्रम सम्मान, 2000 

(D) उपर्युक्त सभी

 

उत्तर-(D)

 

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था?

 

(A) करला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

(B) सरला, मुजफ्फरपुर, बिहार

(C) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

(D) ठरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

 

उत्तर -(C).

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!