Hindi Chapter 7 Ek lekh aur ek patr objective question | hindi chapter 6 objective
6. ‘एक लेख और एक पत्र’— भगत सिंह
PDF–9142529134
1. ‘एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था [Sc. & Com. 2021A]
(A) सुखदेव
(B) राजगुरु
(C) बिस्मिल
(D) अशफाक खाँ
उत्तर- (A)
2.’एक लेख और एक पत्र’ के लेखक हैं- [Sc. & Com. 2020A, 2018A,2012A; Arts 2018A, 2012A, 2011A, 2010A
(A) सुखदेव
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) भगत सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट
उत्तर- -(C)
3.) 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हुए?
(A) गदर पार्टी
(B) नेशनल पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) राष्ट्रवादी पार्टी
उत्तर- (A)
4.) भगत सिंह के चाचा का नाम था
(A) सुप्रीत सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) गुरप्रीत सिंह
(D) रणजीत सिंह
उत्तर- (B)
5.) प्रथम विश्वयुद्ध में इंगलैण्ड किसके विरूद्ध लड़ा था?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
उत्तर- (D)
6.) चौरीचौरा कांड कब हुआ था?
(A) 1921 में
(B) 1922 में
(C) 1924 में
(D) 1920 में
उत्तर- (B)
7.) भगत सिंह किस उम्र से क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हुए?
(A) 12 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष
उत्तर- (A)
8. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे?
(A) चाचा
(B) मामा
(C) भाई
(D) भतीजा
उत्तर- (C)
9.) भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 सितम्बर, 1907 को
(B) 22 अक्टूबर, 1908 को
(C) 23 मार्च, 1910 को
(D) 27 सितम्बर, 1909 को उत्तर-
(A)
10.’विद्यार्थी और राजनीति’ शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) गुलाब राय
(C) भगत सिंह
(D) दिनकर
उत्तर- ©
11. ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ’ यह किसका लेख है?
भगत सिंह का
चंद्रशेखर आजाद का
सुखदेव का
खुदीराम बोस का
Ans-A
12.) मतवाला पत्रिका कहां से निकलती है
कानपुर
पटना
वाराणसी
कोलकाता
Ans-D
13.) भगत सिंह से प्रभावित थे
महात्मा गांधी से
कार्ल मार्क्स से
इनमें से कोई नहीं
Ans-B
14.) भगत सिंह कब चौरीचौरा कांड में शरीक हुए?
(A) 1922 ई० में
(B) 1925 ई० में
(C) 1928 ई० में
(D) 1930 ई. में
उत्तर- (A)
15.
16.
15.) कौन-सा निबंध भगत सिंह का लिखा हुआ नहीं है?
(A) अछूत समस्या
(B) सत्याग्रह और हड़तालें
(C) नवरात्र
(D) मैं नास्तिक क्यों हूँ
उत्तर- (C)
16.) भगत सिंह का पैतृक गाँव कहाँ था?
(A) खरटकड़कलाँ, पंजाब
(B) खटकड़कलाँ, हरियाणा
(C) खटकड़कड़ा, अमृतसर
(D) खड़खड़ा, पंजाब
उत्तर- (A)
17. भगत सिंह के पिता कितनी बार जेल गए?
(A) एकाधिक बार
(B) एक बार
(C) अनेक बार
(D) अनेकानेक बार
उत्तर- ©
18. ‘प्रताप’ के संस्थापक कौन थे?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी (D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
उत्तर- (A)
19.) भगत सिंह की पहली गिरफ्तारी कब हुई थी?
(A) अक्टूबर, 1923 में
(B) अक्टूबर, 1924 में
(C) अक्टूबर, 1925 में
(D) अक्टूबर, 1926 में
उत्तर- (D)
20. भगत सिंह को फाँसी दी गई
(A) 23 मार्च, 1931 को
(B) 24 मार्च, 1931
(C) 23 मार्च, 1932 को
(D) 22 मार्च, 1931 को
उत्तर- (A)
21. भगत सिंह ने चंद्रशेखर ‘आजाद’ के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया?
(A) स्वतंत्र पार्टी
(B) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक संघ
(C) स्वराज्य पार्टी
(D) लोकसेवक संघ
उत्तर-(B)
22. किसने कहा- “जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग्य को पूर्णतया भुला देना चाहिए।“
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रमा सिंह
(C) सुखदेव सिंह
(D) क्रांतिकारी सिंह
उत्तर- (A)
23. भगत सिंह की लिखी पुस्तकें जो अप्राप्य हैं?
(A) समाजवाद का आदर्श
(B) भारत में क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास
(C) आत्मकथा, मौत के दरवाजे पर
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर- (D)
24. भगत सिंह के माता एवं पिता का क्या नाम है?
(A) धनवती एवं सरदार विशन सिंह
(B) विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह
(C) कलावती एवं सरदार हरकिशन सिंह
(D) वीर जननी एवं सरदार कृष्णा सिंह
उत्तर- (B)
25. भगत सिंह की कृतियाँ कौन-सी है?
(A) ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या, विश्वप्रेम
(B) ‘युवक’, ‘मैं नास्तिक हूँ’, ‘अछूत समस्या’
(C) ‘विद्यार्थी और राजनीति’, ‘सत्याग्रह और हड़तालें’, ‘बम का दर्शन’, ‘भारतीय क्रांति का आदर्श’
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर- (D)