बोर्ड एग्जाम में टॉपर बनने के मूल मंत्र क्या-क्या है जाने

बोर्ड एग्जाम में टॉपर बनने के मूल मंत्र क्या-क्या है जाने

 

टॉपिक न० 1) पढ़ाई करने के लिए घंटे घण्टे न गीने⬇️ 

किसी भी विद्यार्थी को टॉपर बनने के लिए घंटों से ज्यादा उसको अपने पढ़ाई में लगन होना चाहिए क्योंकि ज्यादा घंटा पढ़ने से कोई टॉपर नहीं होता क्योंकि वह ध्यान और लगन से पढ़े और वह समझे जो बोर्ड एग्जाम के इंपोर्टेंट है जो एग्जाम में आ सकते है आप उस पर ज्यादा फोकस  करे

New Pattern Physics  Download 
New Pattern Chemistry  Download 
New Pattern Math  Download 
Question Bank Download 
Internet model paper  Download 
Physics 1000 Objective  Download 
All Subjects  Download 
Telegram  Download 

Math Download pdf Click Here

Physics 100 VVI Subjective series

 

टॉपिक नंबर 2– पढ़ाई के लिए टाइम टेबल होना चाहिए⬇️

किसी विद्यार्थी को अन्य विद्यार्थियों से टॉपर बनने के लिए उसका टाइम टेबल का होना अति आवश्यक है क्योंकि टाइम टेबल के मुताबिक किया गया अध्ययन आत्मविश्वास को बढ़ाता है जिससे कोई विद्यार्थी बेहतर तरीके से हर विषय को पूरा कर लेता है और सिलेबस समय सीमा से पहले समाप्त कर लेता है

टॉपिक नंबर 3 : सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य पर रखना चाहिए ध्यान — किसी विद्यार्थियों को टॉपर बनने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपने शरीर के पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आपका शरीर साथ नहीं देगा तो पढ़ाई कैसे हो पाएगा अगर आपका तबीयत खराब हो जाता है तो इससे आपकी पढ़ाई में रुकावट आ सकती है रुकावट कहीं दिनों की हो सकती है इसीलिए खानपान पर पूरा ध्यान दें और फास्ट फूड खाना ना खाए और तेल वाले खाना कम खाये इससे बेहतर फल खाएं

 

टॉपिक नंबर 4 –प्रीवियस ईयर में पूछे प्रश्न पर फोकस करें⬇️

जैसा कि सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए कि आपके बोर्ड एग्जाम में जो प्रश्न पूछे जाएंगे वह पिछले 5 साल के पैटर्न के अकॉर्डिंग ही पूछे जाएंगे अर्थात आपको 5 साल का क्वेश्चन बैंक को अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि उससे अनुभव होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा और आत्मविश्वास ही सफलता का मूल मत्र होता है तो सभी के सभी विद्यार्थी 5 वर्षों का क्वेश्चन बैंक को ध्यान पूर्वक अध्ययन करें

टॉपिक नंबर 5– NCERT बुको से करें अध्ययन —

किसी भी विद्यार्थी को किसी भी बोर्ड में टॉपर बनने के लिए एनसीईआरटी का अध्ययन करना अति आवश्यक है क्योंकि एनसीईआरटी  बुक से ही रिलेटेड प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं

टॉपिक नंबर 6– नोट्स बनाना जरूरी–

किसी विद्यार्थी को टॉपर बनने के लिए नोट्स बनाना जरूरी है क्योंकि नोट्स के माध्यम से ही हम लोग पढ़ाई कर सकते हैं और नोट्स ही टॉपर का मूल मंत्र है जिसके माध्यम से एग्जाम में हम लोग बेहतर कर पाते हैं क्योंकि नोट्स मतलब होता है इंपोर्टेंट पॉइंट इंपोर्टेंट पॉइंट एग्जाम में आपको पूछे जाएंगे और यह इंपोर्टेंट पॉइंट आपके बुक और क्वेश्चन बैंक से ही बनेंगे जो कि आप खुद से भी कर सकते हैं

Important Links

Question Bank 2021 Physics Download
Question Bank 2021 Chemistry Download
Question Bank 2021 Math Download
Question Bank 2021 Hindi Download
Question Bank 2021 English Download
Question Bank 2022 All subjects Download
Physics VVI objective.. Download
Physics 500 objective Download 
Biology questions bank 2021 Download

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!