2024 बोर्ड परीक्षा में कितना ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा जान यहां से इंटर मैट्रिक छात्र दोनों देखें
अगर आप भी बिहार बोर्ड के छात्र हैं और 2024 बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं चाहे आप इंटर के हो या मैट्रिक के छात्र दोनों के लिए यहां पर महत्वपूर्ण सूचना निकलकर के आ रही है तो सभी विद्यार्थी पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं 2024 बोर्ड परीक्षा में कितना ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा
इंटर या मैट्रिक परीक्षा में कितना ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा जाने
सूत्रों के हवाले से मिल रहे जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए भी 100 प्रश्नों को सेलेक्ट करेगा यानी कि यह हर साल अब 100 ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा जिसमें से सिर्फ 50% का जवाब देना होगा और यह 100% कंफर्म हो गया है कि आपका परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव पूछेगा ही क्योंकि आप सभी को पता है कि 30 अक्टूबर से सेंट अप एग्जाम होने जा रहा है उसी को क्वेश्चन को देखकर के पता लगाया गया है कि आपका फाइनल एग्जाम में भी 100 ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे तो आप लोग अगर तैयारी करना चाहते हैं तो पीडीएफ नोट्स के लिए इस नंबर पर जरूर संपर्क करें (9142529134) हर साल इस चैनल पीडीएफ पढ़कर 90% नंबर 80 प्लस विद्यार्थी लाए हैं।
30 अक्टूबर से होगा सेंट अप परीक्षा कितना ऑब्जेक्टिव रहेगा
आप सभी विद्यार्थियों को पता होगा कि आप लोग का सेंट अप एग्जाम 11th और 12th दोनों का 30 अक्टूबर से स्टार्ट होने जा रहा है तो सभी विद्यार्थियों को इसमें शामिल होना जरूरी है क्योंकि फाइनल परीक्षा के जैसा प्रश्न रहेगा और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे या मेरा वादा है
क्या सेंट अप परीक्षा पास होना जरूरी है
जी हां बिल्कुल आपको सेंट अप एग्जाम पास होना जरूरी है पास होंगे तभी आपको फाइनल एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा अगर आप फेल हो जाते हैं या किसी कारण बस नहीं शामिल हो पाते हैं तो आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा अगर आप अगर दूर में रहते हैं तो अपने टीचर से बात जरूर कर लीजिएगा
कम समय में एग्जाम में 90% नंबर कैसे लाएं
अगर जो विद्यार्थी 12th में अगर 90% नंबर लाना चाहते हैं तो जरूर ला सकते हैं क्योंकि पिछले बार मेरे द्वारा एजुकेशन लेक्चर से पढ़ करके ही 80 प्लस स्टूडेंट 450 नंबर स्कोर की है और 450+ नंबर तक लाए हैं तो आप लोग भी तैयारी कर सकते हैं हर साल क्वेश्चन लगता है मैं आपको प्रूफ भी देता हूं तो इस नंबर पर संपर्क करें 9142529134