यूरोप में राष्ट्रवाद Objective Question chapter 1 history | yurop me rastravad matric objective

यूरोप में राष्ट्रवाद Objective Question chapter 1 history | yurop me rastravad matric objective

            1. यूरोप में राष्ट्रवाद

1. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं?

(a) उत्तरी अमेरिका

(b) दक्षिणी अमेरिका

(c) यूरोप

(d) पश्चिमी एशिया

Ans -c 

All Subjects Pdf 👉 6200943727

2. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की गई थी? [14 (C)]

(a) हैप्सबर्ग

(b) आलिया वंश

(c) बूर्बो वंश

(d) जारशाही

Ans-c 

पूरा ऑब्जेक्टिव पढ़ लीजिये लास्ट में क्विज खेल सकते है

3. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?

(a) लाल सेना

(b) कार्बोनरी

(c) फिलिक हेंटारिया

(d) डायट

Ans-b

 

4. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था? (21 (A) I)

(a) इंग्लैण्ड

(b) रूस 

(c) आस्ट्रिया 

(d) प्रशा

Ans c

 

5. ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया? [20 (A) I, 22 (A) II]

(a) सेनापति

(b) फ्रांस में राजदूत

(c) प्रधानमंत्री

(d) गृहमंत्री

Ans-c

 

6. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था? [12 (C), 14 (A) II, 19 (C)]

(a) सिपाही

(b) किसान

(c) जमींदार

(d) नाविक

Ans-d

 

7. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था? [14] (A) I. 16 (A) 1,22(A) 1)

(a) लुई 18वाँ

(b) नेपोलियन बोनापार्ट

(c) नेपोलियन-III

(d) बिस्मार्क

Ans -b

 

8. ‘जालवेरिन’ कैसी संस्था थी? (22 (A) I)

(a) क्रांतिकारियों की

(b) व्यापारियों की

(c) विद्वानों की

(d) पादरी एवं सामंतों की

Ans-b

 

9. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया ? [1 (C), 17 (A) 11. 20 (A) I]

(a) मेजिनी

(b) हिटलर

(c) बिस्मार्क

(d) विलियम-I

Ans-c.

10. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई? 20 (A) II, 21 (A) II)

(a) 1864

(b) 1866 ई० 

(c) 1870 ई० 

(d) 1871 ई०

Ans -d

 

12. नेपल्स की क्रांति कब हुई थी

a) 1820 

(b) 1821 ई॰ 

(c) 1822 ई.

 (d) 1823 ई

Ans-b

 

11. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा?

(a) 1820 

(b) 1821 ई॰ 

(c) 1822 ई.

 (d) 1823 ई

Ans-b

 

13. चार्टिस्ट आन्दोलन कहाँ हुआ ? 

(b) ऑस्ट्रिया 

(c) हंगरी

c) तुर्की

 (d) इंग्लैण्ड

And -d

 

14. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया :

(a) 1836 ई०

 (b) 1832 ईο

(c) 1842 ई० 

(d) 1830 ई 

Ans-b

 

15. ऐतिहासिक द्वन्द्ववाद की व्याख्या किसने की ?

(a) हीगेल

(b) अन्डर्ट

(c) हम्बोल्ट

(d) जैकब ग्रीम

Ans -a

 

16. एड़ियानोपुल की संधि कब हुई?

(a) 1828

 (b) 1829 ई० 

(c) 1830 ई. 

(d) 1931 ई०

।ans-b

 

 17. एड्रियानोपुल की संधि किन दो देशों के बीच हुई?

(a) तुर्की-रूस

(b) यूनान – पोलैण्ड

(c) तुर्की-हंगरी

(d) हंगरी – पोलैण्ड

Ans-a

 

18, सेडॉन का युद्ध किनके बीच हुआ?

(a) आस्ट्रिया और प्रशा

(b) ब्रिटेन और फ्रांस

(c) फ्रांस और प्रशा

(d) प्रशा और रूस

Ans-c

 

19. किस देश का हंगरी पर पूर्ण धिपत्य था?

() फ्रांस

(b) ऑस्ट्रिया

 (c) ब्रिटेन

(d) तुर्की

Ans-b

 

20. पोलैण्ड के विद्रोह को किसने कुचल दिया?

(a) रूस

(b) ब्रिटेन

(c) ऑस्ट्रिया

(d) फ्रांस

Ans -a

 

21. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?

(a) सेडॉन

(b) सेडेवा

(c) साइडान

(D) फ्रांस

Ans-a

 

22. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ? [18 (C)]]

(a) क्रीमिया का युद्ध

(b) सेडोवा का युद्ध 

(c) प्रशा-डेनमार्क युद्ध

d) सेडान का युद्ध

Ans-d

 

23. यंग यूरोप का संस्थापक कौन था ?

(a) मेजिनी

(b) गैरीबाल्डी

(C)विक्टर इमानुएल

(d) मुसोलिनी

Ans-a

 

24. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था ?

(a) तुर्की

(b) इटली

 (c) इंग्लैंड

(d) फ्रांस 

Ans-a

 

25. वियना काँग्रेस कब हुआ था ?

(a) 1815 ई०

 (b) 1818 ई०

 (c) 1820 ई० 

(d) 1848

Ans -a

 

 

26. जर्मनी के एकीकरण का प्रमुख वास्तुकार कौन था ? [21 (A) I]

(a) मेजिनी

(b) गैरीबाल्डी

(c) लेनिन

(d) बिस्मार्क

Ans-d

 

27. इटली के एकीकरण में निम्न में से किसका संबंध नहीं है ?

(a) बिस्मार्क

(b) मेजिनी

(c) कावूर

(d) गैरीबाल्डी

Ans-a

 

28. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?( 21 (A) II)

(a) संघीय शासन व्यवस्था

(b) संवैधानिक राजतंत्र

(c) गणराज्य

(d) अधिनायकवाद

Ans-b

 

29. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था ? [21 (A) II]

(a) काउंट कावूर

(b) बिस्मार्क

(c) गैरीबाल्डी

(d) मेजिनी

Ans-b

 

30. 1871 में कौन-सी संधि हुई थी ?

(a) फ्रैंकफर्ट की संधि 

(b) पेरिस की संधि

 (c) वियना काँग्रेस की संध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans -a

 

31. इटली के एकीकरण में निम्न में किसने योगदान किया था ?

(a) मेजिनी

(b) गैरीबाल्डी

(c) काउंट कावूर

(D) सभी

Ans – d 

43
Created on By Education Lecture

यूरोप में राष्ट्रवाद Objective Quiz | History chapter 1 Quiz

1 / 20

1) नेपल्स की क्रांति कब हुई थी

2 / 20

2) इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं

3 / 20

3) यंग यूरोप का संस्थापक कौन था

4 / 20

4) एड्रियानोपुल की संधि कब हुई

5 / 20

5) जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदाई था

6 / 20

6) रॉबर्ट ओवन कहां का निवासी था

7 / 20

7) जालवेरिन कैसी संस्था थी

8 / 20

8) रक्त एवं लौह नीति का अवलंबन किसने किया था

9 / 20

9) सन 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहां हुआ था

10 / 20

10) इटली के एकीकरण में निम्न में से किसने योगदान किया था

11 / 20

11) यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है

12 / 20

12) वियना कांग्रेस कब हुआ था

13 / 20

13) जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था

14 / 20

14) इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं

15 / 20

15) किस देश का हंगरी का पूर्ण आधिपत्य था

16 / 20

16) गैरीबाल्डी पेशे से क्या था

17 / 20

17) फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई

18 / 20

18) इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था

19 / 20

19) चार्टिस्ट आंदोलन कहां हुआ

20 / 20

20) यूरोप वासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान विज्ञान प्रेरणा स्रोत रहा

Your score is

The average score is 80%

0%

32. राबर्ट ओवन कहाँ का निवासी था ?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

c) ब्रिटेन

(d) इनमें से सभी

Ans-c

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!